Thursday, March 30, 2023
HomeAutomobileMaruti की XL 7 ने गाड़ा झंडा तगड़े फीचर्स और माइलेज के...

Maruti की XL 7 ने गाड़ा झंडा तगड़े फीचर्स और माइलेज के साथ जल्द देंगी दस्तक शानदार लुक साथ मात्र इतनी रहेंगी कीमत

Maruti XL7: Maruti की XL 7 ने गाड़ा झंडा तगड़े फीचर्स और माइलेज के साथ जल्द देंगी दस्तक शानदार लुक साथ मात्र इतनी रहेंगी कीमत इडोनेशिया के मार्केट में सुजुकी ने अपनी नई एमपीवी XL7 का नया टॉप मॉडल XL7 Alpha FF को पेश कर दिया है। इसके नाम मे मौजूद FF का मतलब ‘फाइनेस्ट फॉर्म’ है। आपक बता दे कि जकार्ता में आयोजित इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में कंपनी ने इसे उतारा है। इसमें कंपनी बहुत ही पॉवरफुल इंजन ऑफर करने वाली है।

यह भी पढ़े:- गैस सिलेंडर धारकों की हुई मौज, अब फिर मिलेंगी सब्सिडी सरकार ने बाटे फ्री में गैस सिलेंडर

Maruti Suzuki XL7 : इसके साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स और ज्यादा माइलेज भी देखने को मिल सकते हैं। इसका लुक बहुत आकर्षक है। इसमें कंपनी ने कई अप्डेट्स किए हैं। अभी भारत के बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की XL6 एमपीवी मौजूद है। जिसे अपने इंजन और सीटिंग कैपेसिटी के लिए काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपको कंपनी की इस नई कार के बारे में बताएंगे।

Suzuki XL7 Rear 576x720 1

Maruti Suzuki XL7 Engine

इस एमपीवी में कंपनी 1.5-लीटर का के15बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दे सकती है। इसके इंजन की क्षमता 104 बीएचपी का अधिकतम पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की होगी। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया है। कंपनी ने सुजुकी XL7 के केबिन को पूरी तरह से ब्लैक स्पोर्टी थीम पर तैयार किया है। यह लाल ऐक्सेंट के साथ आता है। इस कार में कंपनी ने नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर लगाया है।

maxresdefault 2 3 1024x576 1

Maruti Suzuki XL7 फीचर्स

XL7 Alpha FF सुजुकी XL7 अल्फा FF के केबिन में पूरी तरह ब्लैक स्पोर्टी केबिन दिया गया है जो लाल ऐक्सेंट के साथ आता है. कार के साथ नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर दिया गया है जो साउंडस्ट्रीम से लिया गया है. इसके अलावा कार को स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. एमपीवी के फीचर्स इसके साथ ही इस कार में आपको स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रो ल और लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपनी इस नई कार के लुक को बहुत ही आकर्षक बनाया है। कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक कलर के पुर्जे लगाए हैं। वहीं कंपनी ने इसके व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग लगाई है। इसके साथ ही इसमें आपको पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिल जाते हैं।

Suzuki XL7

Maruti Suzuki XL7 कीमत

इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन आईडीआर यानी लगभग 15.52 लाख रुपये रखी है। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 305.2 मिलियन आईडीआर यानी 16.10 लाख रुपये तय की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular