Maruti Suzuki Celerio: Maruti की यह सस्ती कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन, 35KM के धांसू माइलेज के साथ आज ही घर ले आये, देखे कीमत। हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी सिलेरियो एक पॉपुलर नाम है। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार भी है. पेट्रोल इंजन के साथ यह गाड़ी सीएनजी किट में भी उपलब्ध है।
मारुती Celerio में पेट्रोल के साथ मिलेगी CNG किट (CNG kit will be available with petrol in Maruti Celerio)

मारुति सुजुकी के पास सस्ती गाड़ियों की लंबी लिस्ट है. कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर विटारा ब्रेजा जैसी मिड साइज एसयूवी की बिक्री करती है. हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी सिलेरियो एक पॉपुलर नाम है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार भी है. पेट्रोल इंजन के साथ यह गाड़ी सीएनजी किट में भी उपलब्ध है. इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी दी जाती है. इन सारी खूबियों की वजह से बड़ी संख्या में ग्राहक इस गाड़ी को खरीदते हैं।
मारुती कंपनी चार ट्रिम्स में Celerio को बेचती है (Maruti Company sells Celerio in four trims)

कंपनी इस कार को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है. सीएनजी किट केवल VXI ट्रिम के साथ ऑफर की जाती है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हालांकि अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं तो बेस वेरिएंट का ऑन रोड प्राइस 5.76 लाख रुपये हो जाता है.
जानिए Maruti Suzuki Celerio के सभी वेरिएंट्स की कीमत (Know the price of all variants of Maruti Suzuki Celerio)

मारुति सुजुकी सिलेरियो LXI – 5.76 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो VXI – 6.29 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो ZXI – 6.50 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो VXI AMT – 7.01 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो ZXI AMT – 7.23 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो ZXI Plus – 7.30 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो ZXI Plus AMT- 7.84 लाख रुपये
मारुति सुजुकी सिलेरियो VXI CNG(CNG)- 7.51 लाख रुपये
जानिए Maruti Celerio के धांसू इंजन और जबरदस्त माइलेज के बारे में (Know about Maruti Celerio’s Dhansu engine and tremendous mileage)
मारुति सिलेरियो 1-लीटर पेट्रोल इंजन (67PS और 89Nm) के साथ आती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वर्जन में यह इंजन 56.7PS और 82Nm का टार्क जेनरेट करता है. पेट्रोल मोड में यह कार 25kmpl और सीएनजी के साथ 35KM तक का माइलेज ऑफर करती है।