Maruti Suzuki WagonR: की ये सबसे सस्ती 7 सीटर न्यू जनरेशन कार करेगी Innova का पत्ता साफ, कम कीमत में देगी XUV 700 वाले फीचर्स। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) Wagon R हैचबैक पर बेस्ड नई 7-सीटर MPV को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। 7-सीटर WagonR सामान्य वैगन आर से लंबी है।
देश की नंबर 1 कंपनी Maruti Suzuki करेगा Wagon R 7-सीटर MPV जल्द लांच देखिये इसकी खास बात (Country’s No. 1 company Maruti Suzuki will launch Wagon R 7-seater MPV soon, see its special feature)

देश की पॉपुलर कार मेकर कंपनी मारुति की वैगन-आर (Maruti Suzuki WagonR) अब और बड़ी होने जा रही है। यह नई कार सात सीट वाली MPV (मल्टी पर्पज वीइकल) होगी, जो कि Wagon R पर बेस्ड होगी। Wagon R हैचबैक पर बेस्ड नई 7-सीटर MPV को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि ड्राइव टेस्टिंग के दौरान वैगन आर के नए मॉडल को कई जगहों पर देखा गया है। कंपनी इसमें एक्सटेंडेड व्हील वर्जन का इस्तेमाल करेगी। 7-सीटर WagonR सामान्य वैगन आर से लंबी है। 7-सीट वाली वैगनआर की लंबाई स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ सौ मिलीमीटर ज्यादा होगी।
Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR में मिलेंगे दो वेरिएंट (Maruti Suzuki’s 7 seater WagonR will get two variants)
Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR को पेट्रोल और डीजल, दोनों ही वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। डीजल वर्जन में 0.8-लीटर ट्विन-सिलेंडर DDiS 125 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन सेलेरियो (Celerio) में लगा हुआ है।

Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR
WagonR में मिलेगा स्विफ्ट हैचबैक वाला इंजन (The WagonR will get the Swift hatchback engine)

पेट्रोल वर्जन में स्विफ्ट हैचबैक वाला इंजन लगाया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर लगाए जाएंगे। जिससे 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट हो सके। इसके कुछ फीचर्स भी खास हो सकते हैं। जिसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस कार को हाईब्रिड और भविष्य में ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।
Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR

जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगी भारत में लांच (Will be launched in India soon with awesome features) कम कीमत में देगी XUV 700 वाले फीचर्स
मारुति सुजुकी ने पिछले साल सात सीटर वैगन आर लाने की बात कही थी। लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं कि 7-सीटर WagonR में वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई WagonR में ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर दिखाई देंगे। इसकी हेडलैम्प व टैललैम्प में भी अलग लुक देखने को मिलेगा। मारुति सुजुकी की मल्टी परपज व्हीकल्स (MPV) अर्टिगा ने कुछ नीचे मॉडल को कवर करने के लिए 7-सीटर WagonR को लाया जा रहा है।