Friday, June 9, 2023
HomeAutomobileMaruti ने लॉन्च की नई ट्रेडिशनल लुक वाली Alto 800, सेफ्टी फीचर्स...

Maruti ने लॉन्च की नई ट्रेडिशनल लुक वाली Alto 800, सेफ्टी फीचर्स में देगी महंगी-महंगी गाड़ियों को मात, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Maruti ने लॉन्च की नई ट्रेडिशनल लुक वाली Alto 800, सेफ्टी फीचर्स में देगी महंगी-महंगी गाड़ियों को मात, कम कीमत में शानदार फीचर्स। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 (BS-VI) इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं।

Maruti Suzuki ने अपनी पसंदीदा Alto 800 BS-VI वेरिएंट में लांच किया है (Maruti Suzuki has launched its favorite Alto 800 in BS-VI variant)

maxresdefault 2022 11 11T105944.564

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 (BS-VI) इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं. कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण अब कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, एलएक्सआई मॉडल 3.5 लाख में और वीएक्सआई वेरिएंट 3.72 लाख में मिलेगा. पहले ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये थी. इस तरह नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी है.

ये भी पढ़े- Maruti EECO 7 सीटर के इस Advance लुक को ख़रीदे महज 60000 रूपये में, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखे इसका शानदार लुक

जानिए न्यू Alto 800 के शानदार ट्रेडिशनल लुक के बारे में (Know about the stunning traditional look of the new Alto 800)

544840 alto 800

नई कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव किए गए हैं. नई ऑल्टो में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए गए हैं. डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है. कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह यूज कर सकते हैं.

न्यू Alto 800 में दिए है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम (New Alto 800 has a speed alert system with great safety features)

maxresdefault 2022 11 11T105900.229

ऑटो कार इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तहत नई ऑल्टो 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है. ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिलेगा. कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का ऑप्शन दिया गया है.

ये भी पढ़े- Mahindra की Turbo Sport कार ने मचाया मार्केट में तहलका, इस शानदार फीचर्स से Vitara Brezza की बत्ती गुल, देखिये इसका चार्मिंग लुक

जानिए न्यू Alto 800 के धांसू इंजन के बारे में (Know about the new engine of Alto 800)

409765 maxresdefault 23 1024x576 1

कार के अन्य स्पेशिफिकेशन पुरानी ऑल्टो की तरह ही हैं. नई ऑल्टो में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन है जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

कंपनी ने न्यू Alto 800 में एग्जास्ट सिस्टम को अपग्रेड किया है (The company has upgraded the exhaust system in the new Alto 800.)

कार के बीएस6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई चेंज किए गए हैं। कंपनी ने एग्जास्ट सिस्टम को अपग्रेड किया है। दावा किया गया है कि बीएस6 इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड में 25 प्रतिशत तक की कमी आती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular