Maruti suzuki: अब मारुती की ये दो धांसू कारे आ रही है cng वेरिएंट में,दे रही है 32 का माइलेज ने हालही में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन सीएनजी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने अपनी नई कार baleno,xl 6 cng को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही ये कार अब और भी जबरदस्त माईलेज देगी. साथ ही इस कार में कंपनी ने 6 एयरबैग उपलब्ध कराए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8.28 लाख रुपए रखी है.
Maruti suzuki: अब मारुती की ये दो धांसू कारे आ रही है cng वेरिएंट में,दे रही है 32 का माइलेज
ऐसी है Maruti Suzuki की ये धाकड़ कार
आपको बता दें कि Maruti Suzuki की दावा है कि लेटेस्ट Baleno CNG वेरिएंट 30.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देगा. बलेनो S-CNG मॉडल को 1.2 लीटर फोर सिलेंडर K12N इंजन पावर देता है. लेटेस्ट सीएनजी कार को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही बाजार में उतारा गया है. नई बलेनो में 55 लीटर का CNG टैंक दिया गया है, जिससे कार के स्पेस में कमी आई है.
प्रीमियम हैचबैक, 6 एयरबैग, CNG स्पेसिफिक स्क्रीन के साथ MID डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 60:40 रियर स्प्लिट सीट और कई दूसरे जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है. बलेनो सीएनजी को कई सेफ्टी कंट्रोल के साथ पेश किया गया है. नई सीएनजी कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो गियर शिफ्ट वेरिएंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Maruti की ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

यह भी पढ़े – Pathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ रिलीज के जी एफ ओर बाहुबली को पछाड़ा फैन हुए पागल
Maruti suzuki: अब मारुती की ये दो धांसू कारे आ रही है cng वेरिएंट में,दे रही है 32 का माइलेज
माइलेज और फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की माइलेज 30.61km/kg तक की है और इस प्रीमियम हैचबैक में 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, सीएनजी के लिए खास स्क्रीन और 6 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, मारुति सुजुकी एक्सएल6 की माइलेज 26.32km/kg तक की है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट लगी है। एक्सएल6 सीएनजी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, 4 एयरबैग्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत कई खास खूबियां हैं।