Friday, June 9, 2023
HomeAutomobileदिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco...

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक और फीचर्स के आगे पानी भरेगी Innova भी

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक और फीचर्स के आगे पानी भरेगी Innova भी जिसके इस लुक ने मार्केट में मचाई खलबली फीचर्स में इसके आगे फीकी पड़ी Swift और Dzire भी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी की ईको कार एक हाई सेलिंग कार है और बाजार में इसकी मांग भी अच्छी है. यह एक 5 सीटर से लेकर 7 सीटर तक के ऑप्शन में आती है और मल्टीपर्पस के चलते इसे काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कुछ यूनिट्स को वापस मंगाने का फैसला लिया है. मारुति ने बुधवार को जानकारी दी है कि करीब 20 हजार यूनिट्स मारुति इको के व्हील रिम के साइज में सुधार करना है, जिसके लिए कंपनी ने उन कार को वापस बुलाया हैMaruti Suzuki Eeco Car

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक और फीचर्स के आगे पानी भरेगी Innova भी

maxresdefault 2022 10 13T174143.969

Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Car

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक्स और फीचर्स में इसके आगे पानी भरेगी Swift और Dzire मारुति ने बताया है कि रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान कंपनी ने एक खामी को पहचाना और बताया है कि कुछ कार में गलत साइज के रिम मार्क हो चुके हैं, जिनमें सुधार करना है. इस कार को कंपनी ने 19 जुलाई से लेकर 5 अक्टूबर 2021 के दौरान बिक्री की गई है.Maruti Suzuki Eeco Car

New Maruti Suzuki Eeco dhamaka 2022

image 742

सेफ्टी में नहीं होगी कोई समस्या

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक और फीचर्स के आगे पानी भरेगी Innova भी इस रिकॉल प्रोसेस के जरिए कंपनी उस कार की जांच करेगी और व्हील के साइज को जांचेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके, उस व्हील के दौरान क्या-क्या गड़बड़ी पाई गई है. मारुति ने जानकारी दी है कि यह इस समस्या के चलते परफोर्मेंस, सेफ्टी और वातावरण पर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हो रहा है.Maruti Suzuki Eeco Car

eeco

ऑफिशियल वेबसाइट का भी ले सकते हैं सहारा

ऑफिशियल वेबसाइट का भी ले सकते हैं सहारा अगर किसी यूजर्स ने इन तारीखों के दौरान कार की खरीद की है और उनकी कार में खामी पाई जाती है. तो वे अपनी कार को करीबी ऑथराइज्ड डीलर्स के पास कार लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा अगर कस्टमर ऑथराइज्ड शो रूम नहीं जाते हैं तो वह मारुति की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फॉर्म को भरकर अपनी भरकर चेसिस नंबर के माध्यम से कार को सत्यापित कर सकते हैं. इसके बाद कार की इंस्पेक्शन किया जाएगा.Maruti Suzuki Eeco Car

Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Car जिसके इस लुक ने मार्केट में मचाई खलबली फीचर्स में इसके आगे फीकी पड़ी Swift और Dzire भी

image 743

मारुति ईको कार का इंजन

मारुति ईको कार का इंजन मारुति ईको की इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 73पीएस पावर और 98 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मौजूद है. इसका सीएनजी वेरियंट भी मौजूद है, जो अच्छी माइलेज के साथ आता है. सीएनजी में यह इंजन 67 पीएम पावर और 85 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.Maruti Suzuki Eeco Car

78vS9ZxCUPE HD 1

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक्स और फीचर्स में इसके आगे पानी भरेगी Swift और Dzire

maxresdefault 2022 10 18T110121.631 e1666071241906 696x439 1

मारुति ईको की माइलेज

दिल थाम के बैठिये लो आ गयी Maruti Suzuki की नई Eeco 7 सीटर जिसके इस लुक्स और फीचर्स में इसके आगे पानी भरेगी Swift और Dzire जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी ईको के पेट्रोल वेरियंट की माइलेज 16.11 किलोमीटर की माइलेज मिलती है, जबकि सीएनजी वेरियंट 20.88 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है. साथ ही इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्ड डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है.Maruti Suzuki Eeco Car

RELATED ARTICLES

Most Popular