Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ...

Maruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ कार

Maruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ कार देश भर में कार के अंदर Sunroof (सनरूफ) लगवाने का ट्रेंड (Trend) काफी देखने में आ रहा है।कंपनियां भी कई एक कारों में सनरूफ देकर उपभोक्ताओं को लुभा रही हैं। सनरूफ के क्या हैं फायदे और नुकसान और सनरूफ वाली कौन सी गाड़ी हैं लोकप्रिय, जानिए

Maruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ कार

home1

जानें सनरूफ के फायदे
● आपको ज्यादा खुला स्पेस मिलता है।

● कार की खिड़कियों (Windows) की तुलना में सनरूफ (Sunroof) से प्राकृतिक वातावरण का अहसास लेते समय आसपास के शोर का अहसास कम होता है।

● आपात स्थितियों में यह भी बाहर निकलने का एक रास्ता बनती है।

● कार के लुक को बढ़ाती है और स्टाइलिश (Stylish) बनाती है।

● बारिश में कार के अंदर होने पर भी बाहर का व्यू साफ आता है।

यह भी पढ़े:Gold Price Today: दिवाली के बाद आई सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट देखे नए रेट

Maruti Suzuki Grand vitara:

जानें Maruti Suzuki Grand vitara के फीचर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से पैनोरेमिक सनरूफ देनेवाली यह पहली गाड़ी है।हालांकि इसके लिए आपको माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट एल्फा लेना होगा।

Maruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ कार

Maruti Suzuki Grand Vitara Will Get The Largest Panoramic Sunroof In Its Class 1200x900 1

पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर
अपनी गाड़ी में सनरूफ (Sunroof) होना मानो उसकी आन-बान में चार चांद लगा देना है। शायद यही कारण है कि इन दिनों लगभग हर नई बड़ी कार में पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर मिल रहा है।एक अनुमान के अनुसार इस समय भारत में मौजूद 142 से ज्यादा कारों में सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है।जबकि बीते 90 के दशक के दौरान यह लग्जरी सेगमेंट (Luxury Segment) की मर्सिडीज (Mercedes) , बीएमडब्लू (BMW) जैसी गाड़ियों में देखने को मिलता था।शायद इसीलिए इस फीचर के साथ एक भव्यता और लग्जरी की छवि भी जुड़ गई। हालांकि इसके आकर्षण को देखते हुए फिर इसे अफोर्डेबल गाड़ियों (Affordable Vehicle) में भी दिया जाने लगा।

Maruti Suzuki Grand vitara: भारत की सबसे अधिक बिकने वाली पैनोरेमिक सनरूफ कार

Maruti Suzuki Grand vitara: 25 फीसदी लोगों ने सनरूफ कार लेने की बात कही
साल 2019 में इस फीचर की कारों के प्रति लोगों का रुझान साफ तौर पर देखने को मिला।उसी साल हुए मॉर्डर इंटेलिजेंस के एक अध्ययन में शामिल लोगों के 25 फीसदी ने सनरूफ कार लेने की बात कही।हालांकि बीच में महामारी के दिनों ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) की हालत खस्ता कर दी। लेकिन जब इस त्योहार के सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिजनेस (Business) में शानदार वापसी की है, तो यह भी देखने में आ रहा है कि एसयूवी (SUV), सेडान (Sedan), हैचबैक (Hatchback) वगैरह में सनरूफ की भी पेशकश हैं।लेकिन सनरूफ फीचर (Sunroof Features) के चलते कार की कीमत थोड़ी बढ़ जाती है।अगर आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस गाड़ी को लेते हैं, तो कितना फायदे में रहेंगे और कितना नुकसान में इसका अंदाजा लगाना समझदारी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular