Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileMaruti ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर Prime MPV, Luxury फीचर्स...

Maruti ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर Prime MPV, Luxury फीचर्स से Bolero को छोड़ेगी पीछे, माइलेज में हिट और बजट में फिट

Maruti Suzuki 7 seater Prime MPV: Maruti ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर Prime MPV, झक्कास फीचर्स से Bolero को छोड़ेगी पीछे, माइलेज में हिट और बजट में फिट। Suzuki ने इडोनेशिया के मार्केट में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 Alpha FF है. फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. Alpha FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन IDR (15.52 लाख रुपये) रखी है.

ये भी पढ़े- Maruti ने लांच की Next Gen. वाली Alto 800, 796cc इंजन के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम, मात्र 3 लाख में मिलेंगे महँगी SUV वाले…

Maruti Suzuki ने XL7 का टॉप मॉडल इंडोनेशिया में लांच कर दिया है जल्द होगा भारत में लांच

Maruti Suzuki has launched the top model of XL-7 in Indonesia, will soon be launched in India

WHE3KZXN

Maruti Suzuki की किफायती SUV XL6 को भारत में बहुत पसंद किया जाता है, इसके अलावा अर्टिगा भी मार्केट में खूब बिकती है. लेकिन क्या आपने कभी XL7 के बारे में सुना है? जी हां.. सुजुकी ने इंडोनेशिया में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 अल्फा FF है जिसमें FF का मतलब ‘फाइनेस्ट फॉर्म’ से है. फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. XL7 Alpha FF को वैसे ही अपडेट्स दिए गए हैं जैसे कुछ समय पहले 2021 जीआइआईएएस में पेश की गई सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट FF को मिले हैं.

देखे Maruti Suzuki XL7 का लुक और डिज़ाइन

See the look and design of Maruti Suzuki XL7

maxresdefault 2022 12 23T113445.121

दिखने में ये SUV जोरदार है और इसके स्टाइल और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं.

Maruti Suzuki XL7 में मिलेगा नया धांसू साउंड सिस्टम और कई सारे नए फीचर्स

Maruti Suzuki XL7 will get new Dhansu sound system and many new features

maxresdefault 2022 12 23T113431.771

सुजुकी XL7 अल्फा FF के केबिन में पूरी तरह ब्लैक स्पोर्टी केबिन दिया गया है जो लाल ऐक्सेंट के साथ आता है. कार के साथ नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर दिया गया है जो साउंडस्ट्रीम से लिया गया है. इसके अलावा कार को स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

ये भी पढ़े- Tata कर रही है बड़ी तैयारी, जल्द करेगी Tata Punch का EV मॉडल लांच, 450KM की रेंज के साथ 10 मिनट में होगी फुल…

Maruti Suzuki XL7 में मिलेगा 104Bhp वाला जबरदस्त इंजन पावर

Maruti Suzuki XL7 will get tremendous engine power of 104Bhp

maxresdefault 2022 12 23T113229.741

कार के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर के15बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में इसी महीने नई अर्टिगा और XL6 लॉन्च करने वाली है.

क्या है XL7 अल्फा FF की कीमत

maxresdefault 2022 12 23T113559.401

सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन आईडीआर (15.52 लाख रुपये) रखी है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 305.2 मिलियन आईडीआर (16.10 लाख रुपये) हो जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular