Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileसाल के एंड में Maruti Suzuki खाली कर रहा है पुराना स्टॉक,...

साल के एंड में Maruti Suzuki खाली कर रहा है पुराना स्टॉक, Baleno पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

Maruti Suzuki Baleno December Offers: मारुति सुजुकी कंपनी बलेनो कार पर आपको कार एक्सचेंज ऑफर दे रही है. मतलब अब आप पुरानी कार के बदले में एक अच्छा ऑफर ले सकते है. आइए देखतें हैं कि क्या है सुजुकी का ये ऑफर

ये भी पढ़े- नए Logo और Stylish लुक के साथ आ रही है Mahindra की न्यू Bolero, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, देखे नए बदलाव

साल के एंड में Maruti Suzuki दे रही है सभी गाड़ियों पर बम्पर डिस्काउंट

साल के एंड में कई कार कंपनियों ने अपने ग्राहको को नई कार खरीदने पर कई तरह के डिस्काउंट देती हैं. लेकिन आपने सुना है कहीं की पुरानी कार एक्सचेंज करने पर भी आपको शानदार ऑफर्स मिल रहे है. जी हां अब आप अपनी पुरानी कार के बदले में एक अच्छा ऑफर ले सकते हैं. मतलब अब आप अपनी कार पर्किंग में पुरानी गाड़ी को हटाकर एक नई गाड़ी को खड़ा करने की जगह बना सकते है. अब आप सोच रहें है कि ये कैसे होगा. तो हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी आपको पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

maxresdefault 2022 12 11T112600.466

जानिए Maruti Suzuki Baleno के इंजन के बारे में

बलेनो एस-सीएनजी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 76 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 4300 आरपीएम पर 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.

जानिए कितने रूपये मिल रहा है Maruti Suzuki Baleno पर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की Baleno नवंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, नवंबर महीने में इसके 20000 यूनिट्स बिके थे. यह मारुति की प्रीमियम हैचबैक है, इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप से होता है. मारुति अपनी इस कार पर बहुत कम ही मौकों पर डिस्काउंट देती है. लेकिन, इस दिसंबर महीने में मारुति बलेनो अपने ग्राहकों को 20000 रुपये तक की छूट दे रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपने इस वैरिएंट पर आपको एक शानदार ऑफर दे रही है.

maxresdefault 2022 12 11T112550.330

ये भी पढ़े- Hyundai ने लांच की सबसे सस्ती छोटी कार, फीचर्स में देगी Swift और Punch को टक्कर, बिंदास लुक के साथ जबरदस्त माइलेज

जानिए इस दिसंबर का एक्सचेंज ऑफर क्या है

जैसा कि आपको ऊपर बताया कंपनी दिसंबर एंड में Baleno के सभी मैनुअल वैरिएंट्स पर 20000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इनमें 10000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर शामिल है. इसके अलावा अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करेंगे तो आपको 10000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. आपको बता दें की कंपनी AGS पर कोई भी छूट नहीं दे रही है.

maruti baleno 1 740x434 1

जानिए Maruti Suzuki Baleno की कीमत

आपको बता दें दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.71 लाख रुपये तक जाती है.मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बलेनो कार का सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च किया है. बलेनो का सीएनजी मॉडल दो वैरिएंट्स में आता है. भारतीय बाजार में इस कार के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular