Monday, December 4, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki के आखो में खटकती है Toyota की यह गाड़ी, आलिशान...

Maruti Suzuki के आखो में खटकती है Toyota की यह गाड़ी, आलिशान फीचर्स के साथ इंजन भी है पावरफुल

Maruti Suzuki के आखो में खटकती है Toyota की यह गाड़ी, आलिशान फीचर्स के साथ इंजन भी है पावरफुल। सड़क पर निकलते ही बहुत सी गाड़िया देखने को मिल जाती है और मार्केट में अब कई ऐसी गाड़ियां आ गई है जिनकी परफॉरमेंस इतनी बेहतर है की लोग उन्हें केवल नाम सुनकर ही खरीद रहे हैं. वैसे तो बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियां मारुति सुजुकी की हैं, लेकिन कुछ सेगमेंट ऐसे हैं जहां अन्य कंपनियों की गाड़ियां आगे हैं. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है और यह अपने खूबियों के दम पर लोगों का दिल जीत रही है यहां हम आपको बता रहे हैं टोयोटा की प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस (Toyota Innova Hycross) के बारे में जिसे कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है. यह कार 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश की गई है. मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इनविक्टो से है जो इसी कॉन्फिगरेशन और फीचर्स के साथ आती है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- बिना एक पैसा दिए घर ले आये पेट्रोल सूंघ के चलने वाली Maruti Suzuki की कार, माइलेज के से दनादन फीचर्स भी है इसमें मौजूद

Toyota Innova Hycross में मिलता है पावरफुल इंजन

image 3150

इंजन की बात करे तो टोयोटा की एमपीवी दो इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर हाइब्रिड इंजन शामिल है. हाइब्रिड इंजन 183.7 बीएचपी की पॉवर और 188 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं पेट्रोल इंजन 172.9 बीएचपी की पॉवर और 209 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. हाइब्रिड इंजन को e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जबकि पेट्रोल इंजन को CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह एमपीवी मोनोकाॅक चेसिस पर आधारित है और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. अगर माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 16.13kmpl की माइलेज मिलती है जबकि हाइब्रिड वेरिएंट 23.24kmpl की माइलेज देने में सक्षम है.

Toyota Innova Hycross में मौजूद है ताबड़तोड़ फीचर्स

image 3151

आपको बता दे की फीचर्स के लिहाज से ही यह एमपीवी कैफ शानदार है. इनोवा हाईक्रॉस में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं. एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है. इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वाहन स्थिरता नियंत्रण (वीएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. यह एमपीवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS से भी लैस है जिसमें लेन-कीप और डिपार्चर अस्सिटेंस, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़े- Swift का बोलबाला खत्म करने पर तुली Hyundai की यह कार मिल रही आधी से भी कम कीमत पर, वो कैसे जानिए

Toyota Innova Hycross की कीमत और वैरियेंट्स

image 3152

कीमत का देखा जाये तो इसे 6 वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है जिसमें G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) शामिल हैं. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.82 लाख रुपये से शुरू होकर 30.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें तीन रो में सीटें दी गई हैं. पिछली सीटों को झुकाने के बाद इसमें 991-लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इसमें 185mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular