Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने अपनी नई कार XL 6 और Baleno का सीएनजी वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में अब आपको और भी जबरदस्त माईलेज देखने को मिल जाएगा
ये है फीचर्स
आपको बता दें कि Maruti Baleno और XL6 में फैक्ट्री फिटेड S-CNG मिलेगी. हालांकि, सभी वेरिएंट्स में S-CNG नहीं है. बलेनो को केवल डेल्टा और जेटा एमटी वेरिएंट के साथ S-CNG मिलता है और XL6 को केवल जेटा वैरिएंट के साथ सीएनजी मिलता है. बलेनो 1.2 लीटर K-सीरीज मोटर द्वारा संचालित है, जो 6,000rpm पर 89bhp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 113 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल हैं

वहीं, पॉवरिंग XL6 1.5L K15C इंजन है, जिसमें DualJet और Dual VVT तकनीक है, जो Ertiga को भी पावर देती है. इसी पर XL6 बेस्ड है. यह 6,000 RPM पर 102 bhp की पावर और 4,400 RPM पर 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है
Maruti Suzuki की इस नीली चिड़िया ने सब को किया घायल,फीचर्स लुक देखआप भी रह जायेगे दंग
यह भी पढ़े – मार्केट में गदर मचाने आ रहा realme का न्यू स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ डी यस यल आर की भी जरूरत नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Baleno CNG की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8.28 लाख रुपए रखी है. वहीं XL6 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 12.24 लाख रुपए रखी है