Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki ने लांच की 7 सीटर Eeco वैन, तगड़े फीचर्स और...

Maruti Suzuki ने लांच की 7 सीटर Eeco वैन, तगड़े फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Innova को देगी धोबी पछाड़

Maruti Suzuki Eeco New Variant: Maruti Suzuki ने लांच की 7 सीटर Eeco वैन, तगड़े फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Innova को देगी धोबी पछाड़, मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी से सजी इस कार को कंपनी ने और भी पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है.

यह भी पढ़े- Activa 7G के स्पोर्टी लुक ने Auto Sector में किया धमाका, अमेजिंग फीचर्स और धांसू इंजन के साथ देश के सभी स्कूटर को देगा कड़ी टक्कर

Maruti Suzuki Eeco New Variant Features

Maruti Eeco में आपको कई सारे शानदार फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे (In Maruti Eeco, along with many great features, you will also get to see safety features.)

maxresdefault 92 1

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लॅप और नई बैटरी सेविंग फक्शन को शामिल किया है। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं।

यह भी पढ़े- TATA की काली चिड़िया ने भरी Auto Sector में उड़ान, तगड़े फीचर्स और शानदार लुक से करेगी Creta का काम तमाम

Maruti Suzuki Eeco New Variant Engine 

Maruti Eeco मे आपको धांसू इंजन के साथ साथ शानदार माइलेज भी मिलता है (In Maruti Eeco, you get great mileage along with cool engine.)

maxresdefault 89 1

नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रेश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K- Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जी कि 80.76 PS की पावर और 1044 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.

Maruti Suzuki Eeco New Variant Design 

Maruti Eeco की बेहतरीन डिज़ाइन और बहुत अच्छा कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा (Excellent design and very good color combination of Maruti Eeco will be seen.)

maxresdefault 90 1

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं, इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेर्निंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है। नई मारुति इको को कंपनी ने 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है. इसके अलावा इस कार का एंबुलेंस वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें रोगियों के लाने और ले जाने के लिए पर्याप्त जगह और सुविधा दी गई है ये कार कॉर्गो और टुअर वेरिएट में भी आती है, जिसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है.

Maruti Suzuki Eeco New Variant Price

कंपनी का दावा है कि ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी इस कार की शुरुआती कीमत 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है,

RELATED ARTICLES

Most Popular