Friday, June 9, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki ने लांच की अपनी धांसू सी एन जी आल्टो, फीचर्स...

Maruti Suzuki ने लांच की अपनी धांसू सी एन जी आल्टो, फीचर्स देख लोगो के धड़के दिल जानिए कितनी है कीमत

Maruti Suzuki ने लांच की अपनी धांसू सी एन जी आल्टो, फीचर्स देख लोगो के धड़के दिल जानिए कितनी है कीमत मारुति ऑल्टो 800 का BS-VI मानकों से लैस अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो गया है। cardekho.com के मुताबिक नई ऑल्टो 800 पहले से ज्यादा सुरक्षित है। देश में जल्द ही नए सेफ्टी नियम लागू होने हैं। ऐसे में कंपनी ने ऑल्टो 800 के अपडेट वर्जन में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर जोड़े हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस में को-पैसेंजर एयरबैग को भी ऑप्शनल रख सकती है।

फीचर्स ओर डिजाइन

2019 ऑल्टो 800 का डिजाइन करीब-करीब पहले जैसा ही है। इसकी आगे वाली ग्रिल और बंपर में बदलाव हुआ है। कार के एयरडैम पर सेलेरियो एक्स की तरह ब्लैक कलर वाली हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। पीछे वाले हिस्से का डिजाइन पहले जैसा ही है। यहां मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नई ऑल्टो 800 का केबिन ऑल्टो के10 से मिलता-जुलता है। कार के केबिन को ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक कलर कोम्बिनेशन में रखा गया है। इस में ऑल्टो के10 वाला स्टीयरिंग व्हील लगा है। 2019 ऑल्टो में अधिकांश फीचर पुराने मॉडल वाले हैं। नए फीचर के तौर पर इस में रेडियो, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला बेसिक साउंड सिस्टम दिया गया है।

Maruti Suzuki ने लांच की अपनी धांसू सी एन जी आल्टो, फीचर्स देख लोगो के धड़के दिल जानिए कितनी है कीमत

2016 Maruti Alto 800 facelift interior
Maruti Suzuki ने लांच की अपनी धांसू सी एन जी आल्टो, फीचर्स देख लोगो के धड़के दिल जानिए कितनी है कीमत

यह भी पढ़े – Google Pixel 6a खरीदना हुआ आसान अब पाए शानदार ऑफर के साथ 15000 हजार से भी कम में, ऑफर सिमित समय के लिए

जानिए कितनी है कीमत

मौजूदा ऑल्टो 800 की कीमत 2.67 लाख रुपये से शुरू है जो 3.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक  है। मारुति ऑल्टो 800 का BS-VI वर्जन की कीमत 2,93,689 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  से शुरू है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से होगा।

नई Alto BSVI की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें

New Alto BS VI Std –    2,93,689 रुपये

New Alto BS VI LXI –    3,50,375 रुपये

New Alto BS VI VXI –   3,71,709 रुपये

RELATED ARTICLES

Most Popular