Maruti Swift Sporty Look: Maruti Swift के नए Sporty लुक ने मचाया मार्केट में तहलका, शानदार फीचर्स के साथ 40 का जबरदस्त माइलेज, कम में बम वाली बात। ऑटोमाेबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है। लेकिन बात अगर हैचबैक सेगमेंट की करें तो भारत में मारुति स्विफ्ट का नाम सबसे पहले आता है। मारुति स्विफ्ट एक पॉपुलर कार है। इसी के मद्देनजर अब कंपनी की योजना इसके अपडेटेड वेरिएंट को बाजार में उतारने की है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी पॉपुलर कार ऑल्टो से भी कम कीमत पर नई मारुति स्विफ्ट को पेश करेगी।
देखे New Maruti Swift का डैशिंग लुक
See the dashing look of New Maruti Swift

इसका लुक बहुत ही आकर्षक होने वाला है। वहीं इसमें कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली है। कंपनी की इस आने वाली नई कार में आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस नई कार की डिटेल्स देंगे।
देखे New Maruti Swift का स्पोर्टी लुक और धांसू इंजन
See the sporty look and cool engine of the New Maruti Swift

कंपनी New Maruti Swift को नए लुक में डिज़ाइन कर रही है। इसमें आपको नए फ्रंट ग्रील और नए एलईडी एलिमेंट के साथ ही स्लिक हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। कंपनी अपनी इस नई कार के फ्रंट बम्पर को भी अपडेट कर रही है। वहीं इसमें कंपनी फॉग लैंप क्लस्टर्स के साथ ही नए सी-सेप्ड एयर स्प्लिटर भी उपलब्ध कराने वाली है। कंपनी अपनी इस आने वाली नई कार में पॉवरफुल हाइब्रिड इंजन देने वाली है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर इंजन और K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
जानिए New Maruti Swift के इंजन पावर के बारे में
Know about the engine power of New Maruti Swift
इस इंजन की क्षमता 89bhp का मैक्सिमम पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की होगी। कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारेगी।

New Maruti Swift में मिलेगा जबरदस्त माइलेज
New Maruti Swift will get tremendous mileage
इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन आपको मिल सकता है। कंपनी इसमें 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करने वाली है।

New Maruti Swift में मिलेंगे कई सारे नए एडवांस फीचर्स और मोनोकोक बॉडी के साथ हैचबैक स्टाइल
New Maruti Swift will get many new advanced features and hatchback style with monocoque body
नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी ऑफर करने वाली है। इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलने वाला है। कंपनी अपनी इस नई स्विफ्ट में मोनोकोक बॉडी और 5 रोड हैचबैक स्टाइल के साथ बाजार में उतारेगी।
New Maruti Swift में मिलेगा फ्रंट व्हील ड्रिवन सिस्टम के साथ ADAS सिस्टम
New Maruti Swift will get ADAS system with front wheel drive system
वहीं इसके डोर हैंडल को पहले की तरह साइड में लगाया जा सकता है। इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्रिवन सिस्टम मिल सकता है। यह सिस्टम स्विफ्ट के स्पोर्टियर वैरिएंट जिसमें 3 डोर मिलता है। वैसी एक मॉडल को भारत में लॉन्च किए जाने की भी संभावना है। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें ADAS भी दिया जा सकता है।