Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileMaruti की 6 सीटर वेरिएंट ने मारी जबरदस्त एंट्री, बिना चाबी के...

Maruti की 6 सीटर वेरिएंट ने मारी जबरदस्त एंट्री, बिना चाबी के दौड़ाये अपनी कार स्मार्टफोन से, कम कीमत में ज्यादा कंफर्ट और स्पेस

Maruti XL6 updated version: Maruti की 6 सीटर वेरिएंट ने मारी जबरदस्त एंट्री, बिना चाबी के दौड़ाये अपनी कार स्मार्टफोन से, कम कीमत में ज्यादा कंफर्ट और स्पेस। मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को अपनी बड़ी गाड़ी XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया. इस गाड़ी में ऐसे कई प्रीमियम फीचर्स हैं जो पहली बार मारुति की किसी कार में दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये है…

ये भी पढ़े- देश में सबसे लोकप्रिय बनी Maruti Ertiga अब 7 Seater में Bolero के छुड़ाएगी छक्के, शानदार माइलेज के साथ देखे लुक और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने किया Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च

Maruti Suzuki launches updated version of Maruti XL6

maxresdefault 2022 12 09T154325.399 1

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी बड़ी गाड़ी Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं. इस 6-सीटर कार में कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिए गए हैं. एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के साथ कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये रखी है.

मारुति सुजुकी ने Maruti XL6 को 4 वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है, जाने इसके अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत

Maruti Suzuki has launched Maruti XL6 in 4 variants, know the price of its different variants

maxresdefault 2022 12 09T154549.440

Maruti XL6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये है. जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपये है. इसके अलावा इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में वैरिएंट में भी उतारा गया है. इस कार की अधिकतम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपये है.

देखे Maruti XL6 का डैशिंग लुक

Check out the dashing look of Maruti XL6

maxresdefault 2022 12 09T154521.698

कंपनी ने Maruti XL6 के फ्रंट ग्रिल को थोड़ा स्पोर्टी बनाया है. वहीं एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा क्रोम फिनिश लगाई गई है. इसमें 16 इंच के डुअल टोन व्हील दिए गए हैं. साथ ही कार के साइड और रियर पर भी क्रोम टच को बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़े- छोटा पैक बड़ा धमाका है दुनिया की सबसे सस्ती MG की Mini इलेक्ट्रिक कार, इंडिया में जल्द होगी लांच, देखे इसकी पहली झलक

Maruti XL6 6-सीटर ये कार में मिलेगा काफी ज्यादा स्पेस और साथ में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन

Maruti XL6 6-seater will get a lot of space in this car and also a 7-inch infotainment screen

maxresdefault 2022 12 09T154516.455

Maruti XL6 का केबिन हमेशा से उसकी यूनीक प्रॉपर्टी है. कंपनी ने इस बार भी कार के केबिन को प्रीमियम बनाए रखा है. 6-सीटर ये कार काफी स्पेशियस है. डैशबोर्ड को स्टोन फिनिश दी गई है. जबकि दरवाजे से लेकर पैनल तक सिल्वर लाइनिंग लुक दिया गया है. कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो स्मार्टप्ले के साथ आती है. वहीं ज्यादातर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए हैं. कार के स्पीडोमीटर के बीच में एक छोटी टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है.

Maruti XL6 में मिल रहा है यह शानदार फीचर इस कार की सीट वेंटिलेटेड होगी जो लम्बे समय तक पसीने से बचाने में मदद करेगा

This great feature is available in Maruti XL6. The seat of this car will be ventilated which will help in saving from sweating for a long time.

Maruti XL6 में कंपनी ने पहली बार अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है. इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटिलेटेड होगी. इंडिया में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, इसलिए ग्राहक लंबे समय से वेंटिलेटेड सीट की डिमांड कर रहे हैं. वेंटिलेटेड सीट लंबे सफर के दौरान ड्राइवर और पैंसेजर को पसीने से बचाने में मदद करती है. इन सीटों में अंदर ब्लोअर लगे होते हैं जो छोटे-छोटे छेदों के माध्यम से हवा के सर्कुलेशन को बनाए रखते हैं.

जानिए Maruti XL6 के धांसू इंजन के बारे में

Know about the cool engine of Maruti XL6

maxresdefault 2022 12 09T154442.928 1

नई Maruti XL6 में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल K15 डुअल जेट इंजन दिया है. ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. ये 103 bhp की मैक्स पॉवर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि नया K-Series इंजन 11.2% कम कार्बन उत्सर्जन करता है.

जानिए Maruti XL6 में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में

Know about the great features available in Maruti XL6

नई Maruti XL6 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं, साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में डुअल एयरबैग आएंगे. जबकि कार में एक 360 डिग्री कैमरा , चाइल्ड सेफ्टी माउंट, एबीएस, पैदलयात्री डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. वहीं एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी हैं. कार में 40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग, सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स, ऑटो एयर कंडीशन, एक्स्ट्रा बूट स्पेस, फोल्डेबल थर्ड-रो सीट और ऑटो ओआरवीएम भी दिए गए हैं. अभी इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में हो रही है.

product jpeg 500x500 1

Maruti XL6 में मिलेगा बिना चाबी के अनलॉक होने वाला फीचर अपने स्मार्टफोन से अनलॉक हो जाएगी कार

Keyless unlocking feature will be available in Maruti XL6, the car will be unlocked from your smartphone

इस कार में सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है. ये फीचर आपके फोन को कार का रिमोट बना देगा. तो अगर आप कभी कहीं चाबी भूल जाते हैं तो ये फीचर कार को फोन से अनलॉक करने की सुविधा देगा. साथ ही कार में बैठने से पहले उसे ठंडा करने के लिए एसी ऑन करने, हेडलैंप जलाकर पार्किंग में कार को ढूंढने जैसे कई एडवांस काम इस फीचर से पूरे किए जा सकेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular