Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileMaruti की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV ने लगायी मार्केट में आग,...

Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV ने लगायी मार्केट में आग, स्पोर्टी लुक के आगे Bolero भी पड़ी फीकी, कम बजट में ज्यादा का फायदा

Maruti Suzuki 7 Seater Ertiga: Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV ने लगायी मार्केट में आग, स्पोर्टी लुक के आगे Bolero भी पड़ी फीकी, कम बजट में ज्यादा का फायदा। अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सीएनजी पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़े- Tata की Blackbird ने छिना Bolero से No.1 का ताज, लांच से पहले हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग, देखे इसका Stylish लुक और फीचर्स

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV में से एक है Maruti Suzuki Ertiga (Maruti Suzuki Ertiga is one of the most popular SUV in India)

suzuki ertiga sporty body kit 1 1068x661 1

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मल्टी-पर्पस व्हीकल्स (एमपीवी) की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम जरूर लिया जाएगा. बीते अगस्त महीने के दौरान यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी भी रही है. इसके बाद, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस रहीं. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 9,314 यूनिट बिकी हैं जबकि अगस्त 2021 में 6,215 यूनिट बिकी थीं. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

देखिये 7 Seater Maruti Suzuki Ertiga की कीमत (See the price of 7 Seater Maruti Suzuki Ertiga)

maxresdefault 2022 12 14T141843.795

7 सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, अगर अर्टिगा सीएनजी की बात करें तो इसकी कीमतें 10.50 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है. इसके दो वेरिएंट- वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है.

ये भी पढ़े- Maruti की Next Gen. कम बजट वाली Alto कार, दो इंजन ऑप्शन के साथ 40kmpl का शानदार माइलेज, कीमत मात्र 3 लाख

जानिए 7 Seater Ertiga के धांसू इंजन के बारे में (Know about the cool engine of 7 Seater Ertiga)

अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सीएनजी पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है.

maxresdefault 2022 12 14T143038.951 3

7 Seater Ertiga में मिलेगा शानदार माइलेज (7 Seater Ertiga will get great mileage)

मारुति अर्टिगा के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट- 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल (ऑटोमैटिक) वेरिएंट- 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी (वेरिएंट)- 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकता है.

maxresdefault 2022 12 14T141705.301

जानिए 7 Seater Ertiga के शानदार फीचर्स के बारे में (Know about the great features of 7 Seater Ertiga)

इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से अर्टिगा में इसमें ड्यूल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल भी मिलता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular