Maruti Ignis: Maruti की इस छुटकी कार ने ऑटो सेक्टर में मचाया धमाल, लगातार बढ़ रही है इसकी मांग, जानें इसकी कीमत और लाजवाब फीचर्स .भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की होती है, तो सिर्फ एक ही नाम सबसे टॉप पर होता है, यह नाम Maruti Suzuki है. मारुति कंपनी हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. पिछले महीने नवंबर की बात करें को मारुति सुजुकी ने कुल 1,59,044 कारें बेची हैं.
Maruti Ignis की बिक्री में 239% की हर साल बढ़ोतरी देखी गई है (Maruti Ignis sales have seen a year-on-year growth of 239%)

इस वक्त कंपनी की बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है, इसकी 20,945 यूनिट बिकी हैं. इसके अलावा, Alto, Swift और WagonR जैसी कारों की भी अच्छी बिक्री हुई, लेकिन इनसे अलग कंपनी की एक कार ऐसी रही, जिसकी बिक्री में 239% की हर साल बढ़ोतरी देखी गई है.
नवंबर महीने में Maruti Ignis की कुल 5087 यूनिट बिकी हैं (A total of 5087 units of Maruti Ignis have been sold in the month of November.)

मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री में हर साल के आधार पर 239 प्रतिशत की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड हुआ है. पिछले महीने नवंबर 2022 में इसकी कुल 5087 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल समान अवधि यानी नवंबर 2021 में 1499 यूनिट बिक्री हुई थी.
ये भी पढ़े- Maruti की बत्ती बुझाने आ रही है Citroen की ये VIP कार, लुक देख हो जाओगे दीवाने, देखे कीमत और फीचर्स
जानिए Baleno से लेकर Alto तक का सालाना बिक्री का परसेंटेज (Know the percentage of annual sales from Baleno to Alto)

अगर बिक्री का वॉल्यूम देखें तो यह Baleno, Alto, Swift और WagonR जैसी कारों से बहुत ही कम है लेकिन सालाना आधार पर बिक्री में बढ़त को प्रतिशत में देखा जाए तो यह बहुत अधिक है. बलेनो की बिक्री में 111%, ऑल्टो की बिक्री में 13% और स्विफ्ट की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी में (सालाना) हुई है जबकि WagonR की बिक्री में 13% की गिरावत (सालाना) है.
जाने Maruti Ignis के शानदार स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the great smart features of Maruti Ignis)
फीचर्स इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 15-इंच अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रो

जानिए Maruti Ignis के धांसू इंजन और कीमत के बारे में (Know about the cool engine and price of Maruti Ignis)
मारुति इग्निस की प्राइस रेंज 5.35 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह गाड़ी चार ट्रिम लेवल सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 83 पीएस/113 एनएम आउटपुट देता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.