मात्र 2 लाख रुपये में मिल रहा है 90 दिन पुराना Fortuner का टॉप क्लास मॉडल, यहाँ होगी 166 गाड़ियों की नीलामी गाडियों का शौख किसे नही होता है, ऐसे मे गाड़ी की चाहन रखने वालो के लिए यह खबर काफी ज्यादा तेजी से चर्चा में है, ऐसे मे अगर आप भी कोई बड़ी गाडी खरीदना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए की आप मात्र कुछ ही हजार मे बहुत ही सस्ती 2 पहिया, चार पहिया वाहन को खरीद सकते है, बहुत लोग पहुच रहे है. इस जगह जहा पर कई प्रकार की गाडियो की निलामी होने वाली है, जिसमे फार्च्यूनर टाप माडल की भी निलामी होनी है, आइए जानते है इस बारे मे विस्तृत जानकारी।
मद्य निषेध विभाग द्वारा की जायेगी 166 वाहनों की नीलामी

फार्च्यूनर के अलावा अन्य 166 वाहनों कि निलामी इन दिनों मद्य निषेध विभाग द्वारा कि जाने वाली है, जिसमे अवैध कार्यों में प्रयोग होने वाली गाडियों को जब्त कर बिक्री के लिए निलामी में 166 वाहनो को रखा गया है, जिसमे 50 से ज्यादा दो पहिया वाहन है बाकी सभी 4 पहिया वाहन भी है ऐसे मे इसमे कई प्रकार की कारे है, जो बहुत ही कम रेट में निलामी के लिए खड़ी है, जिसमे सबसे ज्यादा जर्चा फार्च्यूनर की है, जिसके लिए कई लोग बिहार के गोपालगंज में पहुंच रहे है।
10 हजार से शुरू होगी नीलामी

निलामी की शुरुआत 10 हजार रुपये से शुरू की जाएगी जिसमे कार बाइक, ट्रैक्टर, ट्रक आदि कई वाहन भी शामिल है, सभी वाहनों की निलामी न्यूनतम 10 हजार से शुरु की जाएगी। निलामी की प्रक्रिया उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
जानिए नीलामी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी

निलामी प्रक्रिया में खरीददार का उपलब्ध होना जरुरी है, और समय रहते आपको विभाग मे जानकारी लेनी होगी जिसेक बाद आपके पास बोली लगाने के बाद उच्च रेट वाले व्यक्ति को गाडी सौप दी जाएगी जिसके लिए Cash या कुछ प्रतिशत रकम को ड्राफ्ट के रूप मे और कुछ चेक के रूप मे जमा करना होगा गाडियो के कागज व दस्तावेज विभाग द्वारा दिए जाएगे उक्त प्रक्रिया मे प्रशासन कि उपलब्धि रहेगी।