Saturday, December 9, 2023
HomeTech newsमात्र 2,999 रु में ले आये नया iPhone 11, अब पुराना फ़ोन...

मात्र 2,999 रु में ले आये नया iPhone 11, अब पुराना फ़ोन रगड़ना छोड़िये, जानिए कहा और कैसे…

मात्र 2,999 रु में ले आये iPhone 11, अब पुराना फ़ोन रगड़ना छोड़िये, जानिए कहा और कैसे… iPhone का बाजार में कितना क्रेज़ है यह तो आप जानते ही है अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है बता दे अब नए iPhone 15 के आने से पहले पुराने आईफोन्स की कीमत अचानक गिर गई है. Flipkart आईफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स ऑफर कर रहा है. अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे सही समय है. अगर आपने कभी आईफोन का इस्तेमाल नहीं किया और एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो iPhone 11 की तरफ जा सकते हैं. यह अब पॉकेट फ्रेंडली फोन बन चुका है जो प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में आता है. यकीन मानिए iPhone 11 को आप फ्लिपकार्ट से 3 हजार से सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- 6 लाख में ढूंढ़ते रह जाओंगे पर नहीं मिलेंगी ऐसी कार, 1 लाख देकर लाइए इसे घर, Punch से मस्त माइलेज और A-1 लुक

iPhone 11 की कीमत

image 1155

सबसे पहले जानते है इसकी कीमत के बारे में Flipkart पर आईफोन 11 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 11 की MRP 43,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,900 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. उसके बाद फोन की कीमत 36,099 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है. 

iPhone 11 पर मिल रहा बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर

image 1156

अब आगे इसके एक्सचेंज ऑफर के बारे में बताये तो iPhone 11 पर 33,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 33,100 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब फोन लेटेस्ट हो और अच्छी कंडीशन में हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगा.

iPhone 11 के तगड़े स्पेसिफिकेशन

image 1157

यह भी पढ़े- Oneplus के कानो को फाड् रहा Infinix का यह JBL स्पीकर वाला सस्ता स्मार्टफोन, 108MP कमरा और लुक भी है वजनदार

बात करे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में तो iPhone 11 में 6.1 इंच की स्क्रीन है जो काफी ब्राइट है. यह Apple के A13 बायोनिक चिप पर चलता है, जो काफी तेजी से काम करता है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल लेंस वाले दो कैमरे हैं. इससे आप 4K क्वालिटी में बेहतरीन फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और स्मार्ट एचडीआर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए ई कॉमर्स की साइट पर संपर्क करे, यह ऑफर में ई कॉमर्स साइट कोई बदलाव करती है तो इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular