Tuesday, March 28, 2023
HomeAutomobileMG And Tata ने खेला सबसे बड़ा दाव, इतने कम में दे...

MG And Tata ने खेला सबसे बड़ा दाव, इतने कम में दे रहे ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG And Tata ने खेला सबसे बड़ा दाव, इतने कम में दे रहे ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा जल्द ही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. इसके अलावा एमजी और सिट्रॉएन भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं. कुल मिलाकर 10 लाख से कम बजट में 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार आने वाली हैं. जल्द ही आप को मार्केट में देखने को मिलेगी। MG And Tata

tiago

आप को बता दे की भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. वाहन कंपनियां भी एक-एक कर इसमें हाथ आजमा रही हैं. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को पेश किया है. इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा. टाटा मोटर्स फिलहाल देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनी हुई है. कंपनी जल्द ही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. इसके अलावा एमजी और सिट्रॉएन भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं. कुल मिलाकर 10 लाख से कम बजट में 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार आने वाली हैं. आप को बता दे की इसकी जानकारी निचे दी गई है आइये जाने-MG And Tata

टाटा टियागो EV

Tigor EV 1

आप के लिए है खुशखबरी टाटा मोटर्स 28 सितंबर को अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टियागो ईवी पेश करने जा रही है. कहा जा रहा है कि इसमें वही बैटरी पैक दिया जाएगा जो टिगोर ईवी में मिलता है. इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जो करीब 300 किमी. की रेंज ऑफर करेगा. इसमें फास्ट चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. और इससे अच्छी बात क्या हो सकती है की इतने कम में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है। MG And Tata

नई एमजी इलेक्ट्रिक कार

front left side 47 2

हाल ही में खबर आई है की एमजी मोटर इंडिया पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 2023 की पहली छमाही में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने गाड़ी के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दी है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख – 15 लाख रुपये के बीच रहने वाली है. इसे कंपनी के ZS EV से नीचे प्लेस किया जाएगा. एमजी की किफायती ईवी 250-300 किमी. की रेंज ऑफर करेगी. और यह कार भी आप को उसी कीमत में देखने को मिलेगी। MG And Tata

सिट्रोएन सी3 ईवी

57890600 1617957781

आप को बता दे की Citroen ने इसी साल अपनी किफायती हैचबैक सीट्रॉएन सी3 को लॉन्च किया था. कंपनी 2023 की पहली तिमाही में C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है. इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत लगभग 10 लाख – 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इसमें 50 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसके जरिए यह फुल चार्ज में 300-350 किमी. चल पाएगी. और यह काफी अच्छी कार है इतनी कम कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार।

RELATED ARTICLES

Most Popular