माइलेज का बाप है Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV, शानदार फीचर्स और लुक में Ertiga को देगी टक्कर, कम में बम फीचर्स

0
1729

Toyota Avanza: माइलेज का बाप है Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV, शानदार फीचर्स और लुक में Ertiga को देगी टक्कर, कम में बम फीचर्स। Toyota किर्लोस्कर मोटर इंडिया आने वाले समय में किफायती 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में नया प्रोडक्ट टोयोटा अवांजा लॉन्च कर सकती है, जो कि अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स के साथ ही सबसे सस्ती 7 सीटर कार रेनो ट्राइबर को चुनौती देगी। आप भी देखें Toyota अवांजा के लुक और फीचर्स समेत सारी detail।

ये भी पढ़े- Ration Card धारको के लिए खुशखबरी, राशन की नई लिस्ट हुई जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन

Toyota की ये 7-सीटर सबसे सस्ती कार Avanza देगी Ertiga को टक्कर

Screen Shot 2022 01 19 at 8.18.16 AM

भारत में 7 सीटर कार सेगमेंट में Toyota किर्लोस्कर मोटर इंडिया भी आने वाले समय में अपना नया प्रोडक्ट अवांजा पेश करने की तैयारियों में लगी है। 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में फिलहाल मारुति सुजुकी अर्टिगा की बादशाहत देखने को मिलती है और इसके बाद किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर समेत अन्य एमपीवी है। अब इस सेगमेंट में Toyota अवांजा लाने की तैयारी में है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस होगी। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा से काफी मिलती-जुलती होगी और माना जा रहा है कि इसे सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत पेश किया जा सकता है। चलिए, आपको टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स समेत सभी जरूरी जानकारी देते हैं।

माइलेज का बाप है Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV, शानदार फीचर्स और लुक में Ertiga को देगी टक्कर, कम में बम फीचर्स

Toyota Avanza में मिलेगा धाकड़ इंजन

WhatsApp Image 2023 02 01 at 6.00.48 PM

टोयोटा अवांजा के बारे में अब तक जितनी भी जानकारी आई है, उसके मुताबिक इसमें 1.3 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 98 पीएस तक की पावर और 121 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह एमपीवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है, जो कि 106 पीएस तक की पावर और 137 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। टोयोटा अवांजा को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस एमपीवी को फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

Toyota Avanza का लुक देखने में लुक बिलकुल मिनी इनोवा जैसा

WhatsApp Image 2023 02 01 at 6.03.17 PM

टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 5 मीटर लंबी होगी और इसे DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस एमपीवी में ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप और स्लिम टेललाइट्स लगे होंगे।

ये भी पढ़े- 1000 रुपये किलो बिकने वाला काजू भारत की इस जगह पर कौड़ियों के भाव बिकता है, कीमत सुन हैरान रह जाओगे

माइलेज का बाप है Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV, शानदार फीचर्स और लुक में Ertiga को देगी टक्कर, कम में बम फीचर्स

Toyota Avanza में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

WhatsApp Image 2023 02 01 at 6.00.09 PM

अवांजा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी लगे होंगे। टोयोटा अवांजा में कोलाइजन वॉर्निंग और ब्रेकिंग के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट जैसे ऑटोनोमस फीचर्स भी होंगे, ऐसी खबरें आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here