Wednesday, October 4, 2023
HomeTrendingOYO Room: OYO रूम बुक करने से पहले रखे इन बातों का...

OYO Room: OYO रूम बुक करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान, नहीं तो खुल जाएगी आपकी पोथी पंचांग

OYO Rooms: अगर आप भी अपनी पार्टनर के साथ बाहर जाते हैं, ओयो रूम्स में बुकिंग करके अपना समय बिताते हैं, और इसके लिए आप OYO Rooms ऐप्प इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही फ्राड के बारे में बताने जा रहें हैं, जो कि यूपी के नॉएडा शहर की है वहां चार आरोपियों को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वे रूम्स के अंदर कपल्स की गतिविधियों को रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे।

रूम में एंटर करने के बाद रूम को पूरा चेक कर ले (After entering the room, check the room completely.)

oyo

होटल्स में जाने से पहले आप कई चीजों से पहले कमरे की जांच जरूर करना चाहिए, जिससे की कमरे में कहीं हिडन कैमरा हो तो आप उसे पकड़ लेंगे। होटल में रूम्स बुक करने के बाद कमरे में एंटर करते ही उसे चेक कर लें, वहां रखी हुई वस्तुओं को जैसे बल्ब, शीशा, और गुलदस्ते आदि को ध्यान से देखना चाहिए हो सकता है उसमें कोई Hidden Camera छुपाया गया हो।

ये भी पढ़िए- Health Tips: रोजाना इस फल का सेवन करने से पुरुषो में कभी नहीं होगी स्टेमना की कमी, जानिए इसकी खासियत

स्मार्टफोन में ऐप की मदद से पता कर सकते है हिडन कैमरा है या नहीं (With the help of the app in the smartphone, you can find out whether there is a hidden camera or not.)

oyo hotels and homes

स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में ऐसे एप्स भी मौजूद हैं जो की Room में Camera होने की सूचना दे देते हैं, जिसका रिव्यु देखकर आप उसे उन्हें इंस्टॉल कर लें। ये ऐप आपके बहुत काम आएंगे।

किसी को कॉल करके देखिये अगर कालिंग में कोई प्रॉब्लम आती है तो जान लीजिये वहां कैमरा है (Call someone and see if there is any problem in calling then know that there is a camera)

अगर आपके आस-पास कैमेरा है तो वहां से आप किसी को कॉल करके चेक कर सकते हैं, अगर आपको कॉल करने पर प्रॉब्लम आ रही है तो या कालिंग में किसी तरह की खरखराहट की आवाज आ रही है तो तत्काल चेक करें आपके आस-पास कैमेरा हो सकता है। क्योंकि CCTV कैमरा या हिडन कैमरा रेडियो फ्रीक्वेंसी जनरेट करता हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular