Pankaj Tripathi’s Daughter Very Beautiful: मिर्जापुर के कालीन भैया की बेटी है अप्सरा जैसी हसींन, इनकी खूबसूरती के आगे मलाइका और रश्मिका भी फ़ैल, देखे तस्वीरें। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में ‘कालीन भैया’ का किरदार निभाकर हर तरह भौकाल मचाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने अभिनय और अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीत लेने वाले पंकज त्रिपाठी रियल लाइफ में एक फैमिली मैन हैं. पंकज अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं मगर इस बार उनकी बेटी सुर्ख़ियों में हैं और उसके हुस्न के चर्चे हो रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के आगे पानी कम चाय है बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस
Pankaj Tripathi’s daughter is less tea than beauty in front of all Bollywood actresses

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती में करती है बड़ी बड़ी हसीनाओ को फ़ैल इस बेहद खास अवार्ड लेने के दौरान ये एक्टर अपनी खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. इस दौरान उनकी बेटी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल ये पहला मौका हैं जब पंकज की बेटी की बॉलीवुड फंक्शन में अपने पिता के साथ नजर आई हैं. पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री से तो फिलहाल दूर हैं लेकिन अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं.
आशी त्रिपाठी है बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश देखे उनकी खास तस्वीरें
Aashi Tripathi is very beautiful and stylish see her special pictures

पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है और वो देखने में बेइंतेहा खूबसूरत है. सोशल मीडिया पर आशी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. लोग कालीन भैया की लाडली के हुस्न की तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आशी अपने पिता पंकज त्रिपाठी की डुप्लीकेट कॉपी भी है.
ये भी पढ़े- 10 साल छोटे लड़के के साथ रिलेशन पर अधेड़ उम्र की मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, बोली जल्द करने वाले है शादी
आशी त्रिपाठी नहीं बनना चाहती है एक्ट्रेस जानिए क्यों
Aashi Tripathi does not want to become an actress, know why

डॉटर्स डे पर अभिनेता ने अपनी बेटी आशी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. बता दें कि आशी त्रिपाठी कोरियाई नाटक और शो देखना पसंद करती हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा और एक्टर्स से ज़्यादा लगाव नहीं हैं.
पंकज त्रिपाठी की शादी 2004 में मृदुला से हुई थी
Pankaj Tripathi was married to Mridula in 2004

बताते चलें कि पंकज त्रिपाठी की शादी 15 जनवरी 2004 को मृदुला से हुई थी. मृदुला पेशे से टीचर हैं. पंकज जब मुंबई आए तो उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया. कालीन भैया की निजी जिंदगी बेहद फिल्मी रही है.