Monday, December 4, 2023
HomeAstrologyकाम की बातमोगरे का फुल माना जाता है बहुत उपयोगी, बनती है अनेक प्रकार...

मोगरे का फुल माना जाता है बहुत उपयोगी, बनती है अनेक प्रकार की चीजे, खेती से सकता है किसानो को मालामाल

मोगरे का फुल माना जाता है बहुत उपयोगी, बनती है अनेक प्रकार की चीजे, खेती से सकता है किसानो को मालामाल, अगर आप खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं और नई फसलों की खेती करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे फूल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी महक हर किसी को पसंद आती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बालों को सजाने के लिए गजरे बनाने में काम आने वाले मोगरे के फूल के बारे में. यह बहुत सुगंधित फूल होता है जिसमें बहुत से औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।

बता दें कि मोगरे के इस्तेमाल गजरे बनाने के अलावा इत्र, अगरबत्ती और कई तरह की औषधियां बनाने में भी किया जाता है. इसलिए मार्केट में इसकी काफ़ी डिमांड रहती है. अगर आप इसकी खेती शुरू करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस हम आगे बता रहे हैं।

जानिए मोगरे के फूलो का उपयोग

घर पर मोगरा कैसे लगाएं 1200x900 1

मोगरे के फूलों के जरिए त्वचा और बालों से जुड़ी कई परेशानियों को खत्म किया जा सकता है. वहीं इसे नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन की प्रॉब्लम भी दूर की जा सकती है. मोगरे के 10-15 फूलों को रात भर पानी में भिगोकर उससे बाल धोने पर बाल मुलायम और मजबूत होते हैं. यह फूल काफी अच्छी सुगंध देता है इसलिए इससे इत्र आदि भी बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़े:- 100 रूपये के मामूली खर्च की लागत से किसान करे हजारी निम्बू की खेती, होगा लाखो में मुनाफा, जानिए पूरी प्रोसेस

images 2023 03 30T111136.871

जानिए मोगरे की खेती के लिए सही समय और मौसम

मोगरे की खेती के लिए गर्मी का मौसम सबसे उपयुक्त होता है. इसके लिए मार्च से लेकर जुलाई तक का समय सबसे अच्छा रहता है. क्योंकि इसी समय इस पर सबसे ज्यादा फूल लगते हैं. दिन दो से तीन घंटे की अच्छी धूप इसके लिए बहुत जरूरी है. इसलिए बारिश का मौसम आने के साथ ही इसमें फूल कम होने लगते हैं. गर्मी के मौसम में इसमें सुबह-शाम दोनों टाइम पानी देना चाहिए. वहीं सर्दियों में अगर आप एक दिन छोड़कर भी पानी देते हैं तो भी काम चल जाएगा. जबकि बारिश के दिनों में इसे ज्यादा पानी से बचाना भी जरूरी है।

maxresdefault 2023 03 31T171549.428

यह भी पढ़े:- एलोवेरा की खेती से जाग जायेंगे किसानो के सोये हुए भाग्य, लागत चवन्नी और मुनाफा पूरा रुपया, जानिए पूरी प्रोसेस

मोगरे की खेती में इस तरह करे खाद का उपयोग

मोगरे के पौधे लगाने के लिए आप मिट्टी के साथ वर्मी कम्पोस्ट या पुरानी गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे साल में 3 बार खाद की जरूरत होती है. पहली बार मार्च के पहले हफ्ते में, फिर करीब डेढ़ महीने के बाद अप्रैल में और आखिरी बार जून में, जब पौधे बड़े हो जाएं तो उनकी टहनियों को काटकर छोटा करते रहें. इससे पौधे पर ज्यादा फूल आने लगेंगे. मोगरे के फूलों को इकट्ठा कर आप मार्केट में अगरबत्ती आदि बनाने वाली फैक्ट्री में आसानी से बेच सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular