Monday, December 4, 2023
Homeमनोरंजनमोनालिसा ने अपने अंदाज में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैन कर...

मोनालिसा ने अपने अंदाज में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैन कर रहे ऐसे कमेंट की पूछो मत

मोनालिसा ने अपने अंदाज में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैन कर रहे ऐसे कमेंट की पूछो मत। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं और देशभर के लोग उन्हें फॉलो करते हैं. अपने किरदार और अंदाज से वे फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. फैंस को हमेशा मोनालिसा की फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के चाहनेवालों की कमी नहीं है. मोनालिसा भोजपुरी के अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आई हैं. लेकिन एक्ट्रेस फैंस संग सोशल मीडिया पर जुड़ना पसंद करती हैं. मोनालिसा के साड़ी प्रेम से तो सभी वाकिफ हैं. कभी लाल, कभी हरी तो कभी काली साड़ी में मोनालिसा कहर ढाती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट डॉटेट साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. आप उन्हें इस साड़ी में तो पहले भी देख चुके होंगे लेकिन शायद ही इस हेयरसाइट में आपने मोनालिसा को देखा हो.

यह भी पढ़े- Maruti का बोलबाला ख़त्म करने वाली Hyundai की यह कार आ रही नए अवतार में, फीचर्स से लेकर इंजन तक सब मिलेंगा मनुभावन

मोनालिसा की तस्वीरें

फोटोज में मोनालिसा अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और उनका अंदाज एकदम जुदा नजर आ रहा है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. फोटोज के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- रॉक, एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- रॉक, अ लॉट ऑफ पोल्का डॉट्स. उनकी इन फोटोज पर एक शख्स ने लिखा- अमेजिंग. एक दूसरे शख्स ने लिखा- डॉटेट साड़ी में आप अद्भुत लग रही हैं. बहुत ही क्यूट.

मोनालिसा का वर्क फ्रंट

image 195

यह भी पढ़े- Innova का हुलिया ख़राब कर रही Mahindra की मछली के शेप की MUV, 22 के माइलेज के साथ फीचर्स भी है झक्कास

वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा नजर सीरियल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फव्वारा चौक इंदौर की शान और बेकाबू जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. एक्ट्रेस अपने हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग भी स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular