Moto G53 5G Smartphone: लड़कियों का दिल चुराने आया Motorola का यह 5G स्मार्टफोन, स्लिम लुक के साथ DSLR वाली कैमरा क्वालिटी, मिनटों में होगा फुल चार्ज। Motorola ने टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Moto X40 और Moto G53 5G लॉन्च कर दिए गए हैं। इन मोबाइल फोंस ने फिलहाल चाइना मार्केट में एंट्री ली है जो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतारे जा सकते हैं। कम कीमत वाले सस्ते 5जी फोन मोटो जी53 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।
जानिए Moto G53 के स्टोरेज और कीमत के बारे में (Know about the storage and price of Moto G53)
मोटोरोला ने moto g53 को दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4GB RAM + 128GB Storage दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है। इन दोनों मॉडल्स की कीमत क्रमश: 899 युआन और 1099 युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 10,700 रुपये और 13,000 रुपये के करीब है।
जानिए Moto G53 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में (Know about the great specifications of Moto G53)
- 6.5″ 120Hz display
- 8GB RAM
- 50MP Camera
- 5,000mAh Battery
मोटोरोला मोटो जी53 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित माययूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 5जी चिपसेट पर रन करता है। कंपनी ने अभी चिपसेट कोडनेम की जानकारी नहीं दी है।
लड़कियों का दिल चुराने आया Motorola का यह 5G स्मार्टफोन, स्लिम लुक के साथ DSLR वाली कैमरा क्वालिटी, मिनटों में होगा फुल चार्ज
Moto G53 में मिलेगी DSLR वाली कैमरा क्वालिटी (Moto G53 will get DSLR camera quality)
Moto G53 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G53 में मिलेंगे कई सारे फीचर्स जो आपका दिल चुरा लेंगे (Many features will be available in Moto G53 that will steal your heart)
यह मोटोरोला स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Moto G53 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
लड़कियों का दिल चुराने आया Motorola का यह 5G स्मार्टफोन, स्लिम लुक के साथ DSLR वाली कैमरा क्वालिटी, मिनटों में होगा फुल चार्ज
जानिए कब होगा लांच और कितनी होगी इसकी कीमती (Know when it will be launched and how much it will cost)
एक्सपेक्टेड प्राइस: | रु. 10,690 |
रिलीज की तारीख: | March 22, 2023 (अनौपचारिक) |
वेरियंट: | 4 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज |
फोन की स्थिति: | आने वाला है |