Friday, March 31, 2023
HomeGovt SchemeMP Laptop Scheme 2022 इन बच्चो को मिलेगा फ्री लैपटॉप योजना का...

MP Laptop Scheme 2022 इन बच्चो को मिलेगा फ्री लैपटॉप योजना का लाभ, स्कीम की पूरी जानकारी

Mp Laptop Yojana List 2022 : दोस्तों पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एमपी लैपटॉप योजना 2022 लिस्ट पीडीएफ़ कई दिनों से यूट्यूब और इंटरनेट आर्टिकल के माध्यम से बोहोत जोर शोर से वायरल किया जा रहा है | आज इस आर्टिकल में हम Mp Board Free Laptop Yojana List 2022 की पूरी सच्चाई प्रूफ के साथ बताने वाले हैं.

Mp Laptop Yojana 2022 List

BoardMPBSE (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education)
Scheme Started ByCm Shri Shivaraj Singh Chauhan
Scheme Started OnYear 2007
Class12th Pass
BeneficiaryMeritorious Students of Class 12th
Application ProcessOnline
New ListReleased
Official Websiteshikshaportal.mp.gov.in

MP Board Class 12th Laptop Scheme 2022 In Hindi

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | इस योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्ष 2009 में एसटी, एससी, ओबीसी तथा जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप खरीदकर अपनी शिक्षा पूरी करने में मदद के लिए ही शुरू किया गया है

image 151

शुरुआत में तो केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ही ये योजना शुरू हुई थी लेकिन समय बीतने के साथ ही योजना में लगातार बदलाव होता गया और फिर सरकारी विद्यालयों के साथ ही प्राइवेट विद्यालयों के छात्रों को भी इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया.

MP Laptop Yojana 2022 Percentage

Mp Laptop Yojana के शुरुआत के वर्षों में सभी वर्गों के लिए Mp Board Free Laptop Scheme के लिए 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होता था किन्तु बाद में एससी और एसटी के लिए यह न्यूनतम 75% अंक लाना आवश्यक हो गया था इसके पश्चात 75% अंक सभी वर्गों के लिए अनिवार्य कर दिया गया किन्तु 2022 में इसमे बदलाव करके लैपटॉप योजना के लिए 75 प्रतिशत अंक लाने का नियम बना दिया गया जो की अभी भी संचालित हो रहा है, एमपी में 12वीं में लैपटॉप 75 प्रतिशत पर मिलेगा.

image 152

वर्ष 2013 में कुल 4815 छात्रों को लैपटॉप मिला तथा इसके बाद लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती रही तथा अंतिम बार वर्ष 2020 में सभी वर्गों को 85 प्रतिशत पर लैपटॉप वितरित किए गए थे | पूरे भारत में पिछले वर्ष कोविड संक्रमण के कारण किसी भी छात्र को लैपटॉप योजना का लाभ नहीं मिल पाया था परंतु इस वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के द्वारा लैपटॉप के लिए पात्र छात्रों की लिस्ट जारी होने के बाद उनको लैपटॉप योजना की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं ) ने परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। बारहवीं परीक्षा में 75 फीसद अंक लाने वाले करीब 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है.

MP Board Laptop Yojana 2022 Kab Milega

कक्षा-12वीं की परीक्षा 75 फीसद या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होनहार विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार इस वर्ष लैपटाप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये जरूर देगी, मगर इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। रुपयों का इंतजाम हो गया है। इंतजार सिर्फ माध्यमिक शिक्षा मंडल से होनहार विद्यार्थियों की सूची मिलने का है। पंचायत एवं निकाय चुनाव आचार संहिता की वजह से थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, मगर अब शीघ्रता बरती जा रही है.

MP Free Laptop Yojana List Check

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला- सतना (म.प्र.) में दिनांक 17/01/2022 को सभी प्रधानाध्यापक जिला सतना छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत 85 प्रतिशत से उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं के बैंक खातो की जानकारी उपलब्ध कराने बावत् संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश दिनांक 17.09.2022 विषयान्तर्गत संदर्भित निर्देश के अनुकम में लेख है कि वर्ष 2021-22 में कक्षा 12वीं के 85 प्रतिशत से उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं के बैंक खाते दिनांक 20.09.2022 तक अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाना है । अतः उपरोक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके विद्यालय से वर्ष 2021-22 के कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं की जानकारी निम्नानुसार प्रपत्र में बैंक पास बुक की प्राचार्य द्वारा प्रमाणित स्पष्ट छाया प्रति के साथ दिनांक 19.09.2022 तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के परीक्षा कक्ष में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें.

MP Board Laptop Yojana 2022 List Pdf Download

एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना लिस्ट 2022 शिक्षा विभाग के द्वारा जारी होना चालू हो गई है एक-एक करके लगभग सभी जिलों के स्कूल से 75% अंक पाने वाले छात्रों की लिस्ट मंगाई जा रही है,अभी आर्टिकल लिखने के समय तक सतना जिले के सभी पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है |

Mp Laptop Yojana List 2022 Pdf Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं ये पीडीएफ़ 100% ओरिजनल है तथा ये जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी की गई है.

SLDistrict NameLaptop List 2022
1Agar MalwaPdf Download Link
2AlirajpurPdf Download Link
3AnuppurPdf Download Link
4AshoknagarPdf Download Link
5BalaghatPdf Download Link
6BarwanPdf Download Link
7BetulPdf Download Link
8BhindPdf Download Link
9BhopalPdf Download Link
10BurhanpurPdf Download Link
11ChhatarpurPdf Download Link
12ChhindwaraPdf Download Link
13DamohPdf Download Link
14DatiaPdf Download Link
15DewasPdf Download Link
16DharPdf Download Link
17DindoriPdf Download Link
18East NimarPdf Download Link
19GunaPdf Download Link
20GwaliorPdf Download Link
21HardaPdf Download Link
22HoshangabadPdf Download Link
23IndorePdf Download Link
24JabalpurPdf Download Link
25JhabuaPdf Download Link
26KatniPdf Download Link
27MandlaPdf Download Link
28MandsaurPdf Download Link
29MorenaPdf Download Link
30NarsinghpurPdf Download Link
31NeemuchPdf Download Link
32NiwariPdf Download Link
33PannaPdf Download Link
34RaisenPdf Download Link
35RajgarhPdf Download Link
36RatlamPdf Download Link
37RewaPdf Download Link
38SagarPdf Download Link
39SatnaPdf Download Link
40SehorePdf Download Link
41SeoniPdf Download Link
42ShahdolPdf Download Link
43ShajapurPdf Download Link
44SheopurPdf Download Link
45ShivpuriPdf Download Link
46SidhiPdf Download Link
47SingrauliPdf Download Link
48TikamgarhPdf Download Link
49UjjainPdf Download Link
50UmariaPdf Download Link
51VidishaPdf Download Link
52West NimarPdf Download Link
53KhargonePdf Download Link
54NarmadapuramPdf Download Link

एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना सूची 2022 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

  • Mp Laptop Yojana List 2022 Pdf Download करने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम एप डाउनलोड करें
  • अब दिए गए लिंक से हमारा ग्रुप जॉइन करें
  • अपनी स्टडी का ग्रुप जॉइन करने के बाद ऊपर स्क्रॉल करें
  • laptop list 2022 pdf मिलने पर क्लिक करके डाउनलोड करें

MP Laptop Yojana 2022 List Pdf Download

Q 1. Mp Board Laptop Scheme 2022 Percentage For OBC Students ?

एमपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए OBC STUDENTS के न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

Q 2. एमपी बोर्ड 2022 में लैपटॉप किसे मिलेगा?

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाएगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular