Wednesday, October 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: बिच जंगल में पिकनिक मना रहे थे 50 लोग और...

MP News: बिच जंगल में पिकनिक मना रहे थे 50 लोग और अचनाक आई बाढ़, जाने फिर क्या हुआ

MP News: बिच जंगल में पिकनिक मना रहे थे 50 लोग और अचनाक आई बाढ़, जाने फिर क्या हुआ खरगोन जिले के जंगलों में पिकनिक मना रहे इंदौर के 50 लोग बाढ़ में फंस गए|

उन्होंने ऊंचे स्थान पर जाकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उनकी 14 गाड़ियां डूब गईं. 10 गाड़ियों को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से पानी के बाहर खींच लिया. जबकि, 4 अन्य गाड़ियां खराब हो गईं. पुलिस ने बताया कि यह घटना ग्राम ओखला और आकया के समीप जंगलों में सोमवार दोपहर घटी. यहां की सुकड़ी नदी में बाढ़ आ गई और लोग फंस गए. इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल थे. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है|

खरगोन जिले के जंगलों में पिकनिक मना रहे इंदौर के लोगों की जान उस वक्त आफत में पड़ गई, जब अचानक आई बाढ़ ने उन्हें घेर लिया. पानी के बीच फंसे करीब 50 लोगों ने जैसे-तैसे ऊंचाई पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इनमें कई बच्चे भी शामिल थे. इन लोगों की जान तो बच गई, लेकिन इनकी 14 कारें पानी में डूब गईं. 10 गाड़ियों को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से निकाला, 4 कार में से एक पुलिया में फंस गई और तीन कारें बह गईं. यह खौफनाक घटना जिले के बड़वाह क्षेत्र के काटकूट के पास स्थिति पहाड़ी पर घटी. पुलिस का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना के बाद गाडियां स्टार्ट नहीं हुईं तो सब दूसरी गाड़ियों से घर चले गए|

खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है. जानकारी मिली कि ग्राम ओखला और आकया के समीप जंगलों में सुकड़ी नदी में बाढ़ आ गई. यहां पहाड़ी क्षेत्र में गिरे पानी की वजह से नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था. वहीं नदी के किनारे लोगों ने अपनी कारें पार्क की थीं. 14 कारें पानी में बह गईं. बताया गया कि जब लोग पिकनिक मनाने आए थे, तब नदी में पानी कम था. कुछ लोग नदी किनारे कारें भी चला रहे थे. लेकिन, अचानक पानी का स्तर बढ़ गया. पवार ने बताया कि नजदीक रह रहे ग्रामीण तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से दस गाड़ियां पानी से निकाल लीं|

इस तरह लोगों न बचाई जान
बता दें, यहां इंदौर के करीब 50 लोग पिकनिक मनाने आए थे. अचानक जल स्तर बढ़ने से उनकी जान आफत में पड़ गई. इनमें कई बच्चे भी थे. ये लोग तुरंत ऊंचे स्थानों पर आ गए. इससे उनकी जान बच गई. पुलिस ने बताया कि जिनकी कारें स्टार्ट नहीं हो सकीं, वे दूसरी गाड़ियों से अपने-अपने घर चले गए. पुलिस को कार के मालिकों ने बताया कि गाड़ियों में केवल सामान था. किसी भी व्यक्ति के बहने की कोई सूचना नहीं है. गौरतलब है कि अक्सर इंदौर क्षेत्र से लोग ओखला के समीप हनुमान और शिव मंदिर के दर्शन करने तथा घने जंगलों में पिकनिक मनाने आते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular