Friday, March 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: मायके गई पत्नी को वापस बुलाने शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा,...

MP News: मायके गई पत्नी को वापस बुलाने शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ की नस काट चढ़ा टावर पर चढ़ा

MP News: मायके गई पत्नी को वापस बुलाने शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ की नस काट चढ़ा टावर पर

खंडवा – कोतवाली थाने में मायके गई पत्नी को वापस बुलाने की गुहार लगाने आए एक व्यक्ति ने जमकर ड्रामा किया। युवक ने पहले थाने में अपने हाथ की नसें काट ली। इसके बाद जब पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो वह थाने वापस आकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ कर वो पुलिस से कहने लगा कि पहले मेरी पत्नी को मायके से वापस बुलाओ। खंडवा की कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर युवक पर काबू पाया है।

सिटी कोतवाली के थाने के अंदर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां पहले युवक ने अपने हाथ की नस काट ली फिर थोड़ी देर बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े युवक को देखकर आसपास लोग जमा हो गए। युवक कोड़िया हनुमान मंदिर का रहने वाला बताया गया है। युवक का कहना है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके चलते उसने दो बार आत्महत्या की कोशिश की।

युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बता दें कि आए दिन खंडवा शहर में सीटी कोतवाली थाने के अंदर इस तरह का है हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। कुछ दिन पहले भी एक युवक अपनी पत्नी को वापस घर बुलाने के लिए टावर पर चढ़ गया था।

कोतवाली थाने के प्रभारी टीआई भुवन वास्कले ने बताया कि दिनेश शराब के नशे में थाने आया था। उसने पहले अपने हाथ की नस काटी। हमने उसकी एमएलसी कराई और उसे थाने वापस लाएं ताकि उसकी रिपोर्ट लिख सके लेकिन वह फिर टावर पर चढ़ गया। हमने उसे समझाइश दी और उसकी मां और परिवारजनों के साथ उसे वापस घर भेजा।

युवक की पत्नी मायके गई हुई थी वह उसे वापस बुलाना चाहता था। पुलिस के पास फरियाद लेकर आया वो था कि उसकी पत्नी वापस मायके से कैसे घर आ जाए। लेकिन वह नहीं आई इसलिए वह टावर पर चढ़ गया था। हमने दोनों को ही समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular