Thursday, March 30, 2023
Homeउन्नत खेतीMP Onion Price: प्याज की खेती कर किसानो के हाल हुए बेहाल...

MP Onion Price: प्याज की खेती कर किसानो के हाल हुए बेहाल 300 किलो प्याज के मिले 2 रुपए

MP Onion Price: प्याज की खेती कर किसानो के हाल हुए बेहाल 300 किलो प्याज के मिले 2 रुपए, मध्य प्रदेश में प्याज और लहसुन की खेती करने वाले किसानों की हुई हालत खराब। आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि 300 किलो प्याज बेचने पर किसान के हाथ केवल दो रुपये लगे हैं. यह मामला उज्जैन संभाग की शाजापुर कृषि मंडी का है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में प्याज और लहसुन के भाव काफी कम हैं. किसानों को प्याज के भाव कम मिलने की वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. हाल ही में शाजापुर मंडी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुन और देखकर लोग हैरान हैं. भदोनी गांव में रहने वाले किसान जयराम ने किसान आलू प्याज नामक फर्म को 300 किलो प्याज बेचे थे. आप को यकीं नहीं होगा किसानो की हालत बहुत खराब हो चुकी है ये सब जान कर। MP Onion Price

Onion ku0C 621x414@LiveMint 1635948899127

आइये पूरा हिसाब समझे

आप को बता दे की दुकान संचालक अशोक गामी और सदाकत ने बताया कि जयराम 6 कट्टे प्याज लेकर मंडी पहुंचे थे. जब सुबह मंडी पहुंचे तो उन्होंने 300 रुपये एडवांस ले लिए थे. इसके बाद प्याज की खरीदी शुरू हुई. उनका प्याज 80 पैसे से सवा रुपए प्रति किलो के बीच बिका. इस प्रकार उनके पास प्याज के 330 रुपये पहुंचे. मध्य प्रदेश में प्याज और लहसुन की खेती करने वाले किसानों के हाल बेहाल हैं. आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि 300 किलो प्याज बेचने पर किसान के हाथ केवल दो रुपये लगे हैं. यह मामला उज्जैन संभाग की शाजापुर कृषि मंडी का है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में प्याज और लहसुन के भाव काफी कम हैं. किसानों को प्याज के भाव कम मिलने की वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. हाल ही में शाजापुर मंडी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुन और देखकर लोग हैरान हैं. भदोनी गांव में रहने वाले किसान जयराम ने किसान आलू प्याज नामक फर्म को 300 किलो प्याज बेचे थे. जिसके उसे सिर्फ 2 रूपए मिले ये सब देख कर किसानो की हालत हुई खराब। MP Onion Price

onionu879788787

अच्छे प्याज 11 रूपए किलो बीके

आप को बता दे की कनार्दी के रहने वाले अशोक गामी ने बताया कि मंडी में अच्छा प्याज 8 से 11 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि मध्यम क्वालिटी का प्याज 5 से 8 रुपये के बीच बेचा जा रहा है. जिस प्याज की क्वालिटी काफी कमजोर है वह एक रुपए किलो से भी कम दाम पर बिक रहा है. जयराम के प्याज की क्वालिटी भी काफी खराब थी. छोटा प्याज होने की वजह से 80 पैसे से सवा रुपए किलो तक बिका. उन्होंने इस बात को माना कि किसान को नुकसान हुआ है लेकिन इस पूरे वाक्या को लेकर व्यापारी खुद भी अफसोस कर रहे हैं. ऐसे में कोई कुछ नहीं कर पा रहा है। MP Onion Price

f96cee8c d44c 11e7 ad30 e18a56154311

कुछ दिन पहले कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

आप की जानकारी के लिए बता दे की शाजापुर के प्रभारी और कांग्रेस नेता मकसूद अली ने बताया कि लहसुन और प्याज की खेती करने वाले किसानों की जमीन बिकने की कगार पर आ गई है. इसे लेकर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में 3 दिन पहले ही शाजापुर में आंदोलन किया गया था. इसके अलावा अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को चेतावनी भी दी गई थी किसानों को फसल का सही भाव नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण किसानों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस आगे भी आंदोलन जारी रखेगी. और इस आंदोलन को आगे तक लेकर जाएगी। MP Onion Price

RELATED ARTICLES

Most Popular