Tuesday, March 28, 2023
HomeTrendingबैतूल जिले की बेटी पायल उघडे ने Mr Miss and Mrs Madhya...

बैतूल जिले की बेटी पायल उघडे ने Mr Miss and Mrs Madhya Pradesh 2022 का ख़िताब किया अपने नाम

Mr Miss and Mrs Madhya Pradesh 2022: विगत दिनों 24 जुलाई को मिस्टर मिस ओर मिसेज मध्य प्रदेश 2022 प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल की होटल नूर उस सबा पैलेस में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता मैं निर्णायक की भूमिका पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, मिसेज इंडिया क्वीन श्वेता अनिरुद्ध, सिसिला सान्याल सुष्मिता मित्रा और कोमल जोशी ने निभानाम ई।इस आयोजन में एंकर मशहूर सिनेस्टार अमन वर्मा थे । प्रतियोगिता में मिसेस रेडिएशन का खिताब सारनी जिला बैतुल से पायल उघडे ने जीता वहीं प्रथम रनर अप विनम्र सेठी रहे।

WhatsApp Image 2022 09 07 at 13.42.36

Mr Miss and Mrs Madhya Pradesh 2022

मिस मध्य प्रदेश का खिताब जबलपुर की डॉक्टर दीपिका मेहरा ने जीता भोपाल की कशिश खेर और दिव्या चटर्जी क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। मिसेज मध्य प्रदेश के लिए दो श्रेणी में प्रतियोगिता हुई । गोल्ड एवम सिल्वर, गोल्ड कैटेगरी में विजेता का ताज भोपाल की तमन्ना कुरैशी के सर सजा वही उपविजेता जबलपुर की अनुभा तिवारी और जबलपुर की ही उज़मा अहमद रही ।

2e47fc6b 95dc 4ed9 86af 05dfce45294e

सिल्वर कैटेगरी में भोपाल की अपेक्षा डबराल विजेता रही और उपविजेता मयूरी बोरा नेहा तिवारी और खुशबू सोनी रही। इस कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर फरहा अनवर ने बताया के इस प्रतियोगिता मैं पूरे मध्य प्रदेश की 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस शो की भोपाल डायरेक्टर शाहाना असद थी जबकि ग्रूमर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्ल मास्क्रेनेस ओर अंजना थै जबकि कोरियोग्राफर पूजा सिंह थी जबकि बैकस्टेज मैनेजर मृणाली तायड़े ओर राबिया मुजीब थी। विजेताओं को पूर्व मिसेज वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर ने पुरुस्कृत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular