Friday, March 31, 2023
HomeShare MarketMultibagger Stock: ये Petrochemical Stock अगले हफ्ते करेगा डिविडेंड का ऐलान, जाने...

Multibagger Stock: ये Petrochemical Stock अगले हफ्ते करेगा डिविडेंड का ऐलान, जाने पूरी डिटेल्स

Multibagger stock: पेट्रो केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी Kama Holdings इन दिनों वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड भुगता न की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी ने 30 अगस्त 2022 को लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर रखा है। लेकिन कंपनी के बोर्ड ने अभी तक लाभांश भुगतान के इस प्रस्ताव को पास नहीं किया है।

Kama Holdings अब बीएसई को सूचित किया है कि उसकी 22 अगस्त 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिं ग में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रस्ताव को विचार और मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

बतातें चलें कि पिछले कुछ सालों के दौरान Kama Holdings के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 30 फीसदी रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले 2 साल में यह स्टॉक करीब 130 फीसदी का रिटर्न देते हुए 5,325 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 12,300 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 5 साल में यह स्टॉक 350 फीसदी का रिटर्न देते हुए
2700 रुपये से बढ़कर 12300 रुपये पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स60,000 के पार, निफ्टी 18000 के करीब, लगातार पांचवें हफ्तेबाजार में रही तेजी बतातें चलें कि Kama Holdings सिर्फ बीएसई पर लि स्टेंड है। ये पेट्रो केमिकल से संबंधित कंपनी है। 19 अगस्त यानी शुक्रवार 40.25 रुपये यानी 0.33 फीसदी की गिरावट 12300 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इस स्टॉक का दिन का निचला स्तर 12,061.10 रुपये पर था जबकि दिन का हाई 12,780.00 रुपये पर था।

स्टॉक का 52 वीक हाई 12,880.00 रुपये पर और 52 वीक लो 5,000.00 रुपये का है । स्टॉक का वर्तमा न वॉल्यूम 933 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 7,936 करोड़ रुपये है। कल के कारोबार में यह शेयर 12,061.15 रुपये पर खुला था जबकि गुरुवार के कारोबार में यह स्टॉक 12,340.25 रुपये पर बंद हुआ था।

नीकंट्रो ल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रो ल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular