Saturday, April 1, 2023
HomeमनोरंजनMurga Aur Bandar Ladaee: बंदर और मुर्गे की WWE स्टाइल में भयंकर...

Murga Aur Bandar Ladaee: बंदर और मुर्गे की WWE स्टाइल में भयंकर लड़ाई का वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Murge Aur Bandar Ladaee: सोशल मीडिया पर इन दिनों मुर्गे और बंदर के बीच भयंकर लड़ाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों के बीच जबरदस्त तरीके से WWE हो रहा है. इसमें मुर्गा, बंदर को धूल चटाने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल बंदर उस पर भारी पड़ जाता है. इसके बाद मुर्गे को ऐसा सबक सिखाता है कि वह उसे जिंदगीभर याद रखेगा. अब इस भयानक लड़ाई के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया की जनता काफी हैरान है.

वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से बंदर और मुर्गे के बीच फाइट हुई है, यकीन मानिए आपने इस तरह की लड़ाई पहले कभी नहीं देखी होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े मुर्गे पर कैसे एक बंदर टूट पड़ता है. इसके बाद WWE स्टाइल में उछल-उछलकर उसे लातों से तो कभी उसकी गर्दन पकड़कर मुक्के मारता है. इस दौरान मुर्गा कभी खुद को बचाता हुआ, तो कभी बंदर के हमले का जवाब भी देता हुआ दिखता है. लेकिन पूरी फाइट के दौरान बंदर मुर्गे पर हावी नजर आता है. बंदर का मन नहीं भरता, तो वह लौट-लौटकर मुर्गे को मारता है. ऐसा लग रहा है, जैसे कोई जाति दुश्मनी हो.

यहां देखिए बंदर और मुर्गे के बीच की लड़ाई का वीडियो

https://www.instagram.com/reel/ChStG_xF51L/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8455cb9b-c72c-46b5-9d60-bf4406f0efb7

बंदर और मुर्गे के बीच हुई इस जबरदस्त फाइट के वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर puddlehumour नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘तो भैया कौन है, जो इस बंदर से पंगा लेना चाहेगा.’ वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इस लड़ाई को देखकर हैरान हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ओह तेरी की. बंदर तो मुर्गे का गला दबा रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ऐसा लग रहा है जैसे रियल किंग कॉन्ग का वीडियो देख रहा हूं. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये बंदर तो WWE स्टाइल में मुर्गे को पीटता हुआ दिख रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular