न चाहते हुए भी अमिताभ बच्चन ने की जया से शादी, करना चाहते थे इस फेमस एक्ट्रेस से शादी, जानिए क्या थी वजह। सदी के महानायक मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज हर को जानता है। अमिताभ बच्चन ने अपने कर्रिएर की शुरुआत से ही एक से एक हिट पिक्चरें दी। जिसके बाद आज उन्हें सदी के महानायक के रूप में जाना जाने लगा।
अमिताभ बच्चन के निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है
There is a lot of discussion on social media about Amitabh Bachchan’s personal life.

लोग आज भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं और कहीं न कहीं बच्चन जी भी उम्र के इस पड़ाव पर भी अपने दर्शकों को लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों एक खबर जम कर चर्चा का विषय बनी हुई है हाल ही में उनके निजी जीवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर में बताया जा रहा है कि किस वजह से अमिताभ बच्चन को रेखा को छोड़कर जया बच्चन से शादी करनी पड़ी थी।
इस वजह से जया से शादी करना पड़ा अमिताभ बच्चन को
Because of this Amitabh Bachchan had to marry Jaya

अमिताभ बच्चन का नाम पहले भी कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। ऐसे में ही रेखा के साथ कई बार उनके अफेयर की खबर सामने थी जिसको लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब उस बात से पर्दा उठ चूका है। अमिताभ बच्चन ने अपने फेमस शो पर सभी को बता दिया है की उन्होंने किस वजह से जया के साथ शादी की थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे अधिकतर समय अपनी शूटिंग में व्यस्त रहते थे और उस वक्त उनकी जया से भी बात चल रही थी। जया जब भी उनको फोन लगाती थी तो उनका सेक्रटरी फोन उठाता था जो जया को बिलकुल भी पसंद नहीं था। इस वजह से वो कई बार अमिताभ बच्चन को सुना भी चुकी है।
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा चाहते थे रेखा से शादी
Amitabh Bachchan revealed wanted to marry Rekha

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की जया से शादी के पहले वो रेखा को पसंद करते थे। अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जया बच्चन से वो काफी समय पहले ही मिल चुके थे और जया बच्चन भी उन्हें काफी पसंद किया करती थी। लेकिन इन दोनों ने कभी साथ में शूटिंग नहीं की थी। फिर दोनों फिल्म सिलसिला में एक साथ नज़र आए। जिसके बाद दोनों के बीच और नज़दीकियां बड़ी दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों अपने शादी शुदा जीवन में काफी खुश है।