Sunday, June 11, 2023
Homeमनोरंजनन चाहते हुए भी अमिताभ बच्चन ने की जया से शादी, करना...

न चाहते हुए भी अमिताभ बच्चन ने की जया से शादी, करना चाहते थे इस फेमस एक्ट्रेस से शादी, जानिए क्या थी वजह

न चाहते हुए भी अमिताभ बच्चन ने की जया से शादी, करना चाहते थे इस फेमस एक्ट्रेस से शादी, जानिए क्या थी वजह। सदी के महानायक मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज हर को जानता है। अमिताभ बच्चन ने अपने कर्रिएर की शुरुआत से ही एक से एक हिट पिक्चरें दी। जिसके बाद आज उन्हें सदी के महानायक के रूप में जाना जाने लगा।

ये भी पढ़े- 41 की उम्र में श्वेता तिवारी ने रचाई तीसरी शादी, लाल जोड़े व गहनों में लग रही राजकुमारी, जानिए कौन है दूल्हा

अमिताभ बच्चन के निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है

There is a lot of discussion on social media about Amitabh Bachchan’s personal life.

jaya bachchan fell in love first 76089458

लोग आज भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं और कहीं न कहीं बच्चन जी भी उम्र के इस पड़ाव पर भी अपने दर्शकों को लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों एक खबर जम कर चर्चा का विषय बनी हुई है  हाल ही में उनके निजी जीवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर में बताया जा रहा है कि किस वजह से अमिताभ बच्चन को रेखा को छोड़कर जया बच्चन से शादी करनी पड़ी थी।

इस वजह से जया से शादी करना पड़ा अमिताभ बच्चन को

Because of this Amitabh Bachchan had to marry Jaya

maxresdefault 2022 12 06T180808.661 1

अमिताभ बच्चन का नाम पहले भी कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। ऐसे में ही रेखा के साथ कई बार उनके अफेयर की खबर सामने थी जिसको लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब उस बात से पर्दा उठ चूका है। अमिताभ बच्चन ने अपने फेमस शो पर सभी को बता दिया है की उन्होंने किस वजह से जया के साथ शादी की थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे अधिकतर समय अपनी शूटिंग में व्यस्त रहते थे और उस वक्त उनकी जया से भी बात चल रही थी। जया जब भी उनको फोन लगाती थी तो उनका सेक्रटरी फोन उठाता था जो जया को बिलकुल भी पसंद नहीं था। इस वजह से वो कई बार अमिताभ बच्चन को सुना भी चुकी है।

ये भी पढ़े- सलमान खान की बहू बनने जा रही सोनाक्षी का शादी से पहले दिखा बेबी बम्प, क्या प्रेग्नेंट हुई सोनाक्षी जानिए पूरा सच

अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा चाहते थे रेखा से शादी

Amitabh Bachchan revealed wanted to marry Rekha

amitabh bachchan and rekha 2

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की जया से शादी के पहले वो रेखा को पसंद करते थे। अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जया बच्चन से वो काफी समय पहले ही मिल चुके थे और जया बच्चन भी उन्हें काफी पसंद किया करती थी। लेकिन इन दोनों ने कभी साथ में शूटिंग नहीं की थी। फिर दोनों फिल्म सिलसिला में एक साथ नज़र आए। जिसके बाद दोनों के बीच और नज़दीकियां बड़ी दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों अपने शादी शुदा जीवन में काफी खुश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular