Monday, May 29, 2023
Homeमनोरंजननशे में पूरी तरफ धुत सड़को पर लड़खड़ाती दिखी बबीता जी, ऐसी...

नशे में पूरी तरफ धुत सड़को पर लड़खड़ाती दिखी बबीता जी, ऐसी नशीली चाल देख कर फैंस ने पूछ लिया एक रात का भाव

नशे में पूरी तरफ धुत सड़को पर लड़खड़ाती दिखी बबीता जी, ऐसी नशीली चाल देख कर फैंस ने पूछा लिया एक रात का भाव, छोटे पर्दे पर चलने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते लंबे वक्त से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है लेकिन अब इसके किरदार के चले जाने के बाद से इस शो को लोग कम ही देखना पसंद कर रहे है। इस शो के चलते हर स्टार्स की अपनी खास फैन फॉलोइंग रही हैं। जिनमें जेठालाल से लेकर शो की हॉट एक्ट्रेस बबीता जी की का तालमेल दर्शकों को बेद पसंद आया है। शो में बबीता जी का रोल एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने प्ले किया है। मुनमुन सोशल छोटे पर्दे पर आने के अलावा बड़े पर्दों पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। सोशल मीडिया में भी अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है लेकिन इस बार उनका एक अलग लुक देखने को मिला है जिसके चलते फेंस भी उन्हें कमेंटस करने में नहीं है। उनका यह सरप्राइजिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनमुन का हाल देखकर फेंस काफी हैरान है। चूक रहे

यह भी पढ़े- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद दया भाभी के हुए बुरे हाल, हाथ में बच्चा लेकर रोते हुए आई नजर

नशे में पूरी तरह धुत सड़को पर लड़खड़ाती दिखी ‘बबीता जी’ (Munmun Dutta kept trying to handle herself)

munmun dutta blue dress min

वायरल हो रहे वीडियो में मुनमुन दत्ता देर रात पार्टी के बाद स्पॉट करते देखी गई है। जहां पर वो नशे में धुत होकर लड़खड़ाते नजर आ रही है। उनके लड़खड़ाती चाल के इस कशीप को देखते ही मीडिया वालों ने उन्हें कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। वहीं इस दौरान मुनमुन की चाल ने हर किसी को हैरान किया।

यह भी पढ़े- KGF के रॉकी की माँ रियल लाइफ में दिखती है बहुत ज्यादा हॉट, इसके खूबसूरती के आगे मलाइका भी है फैल, देखे फोटो

खुद को संभालने की कोशिश करती रही मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta kept trying to handle herself)

मुनमुन दत्ता देर रात पार्टी से निकलने के बाद काफी लड़खड़ाती चाल से नजर आ रहीं हैं। वो खुद को संभालने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन नशे के चलते उनकी हालत भी ठीक नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस हालत को देखकर फैंस अलग-अलग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल फैंस ने किये कमेंट (Video went viral on social media, fans commented)

वायरल हो रहे इस वीडियो में मुनमुन दत्ता रॉयल ब्लू कलर की लॉन्ग वन पीस ड्रेस पहने नजर आई है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन ” किया है और हाई हील्स पहनी हैं, लेकिन लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की चाल पर जा टिका है। मुनमुन के इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स ने उनके ड्रिंक करने तक की बात कही है। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘नशा हो गया है उसे ज्यादा।’ वहीं ने लिखा, ज्यादा पी ली है बबीता जी ने ।”

RELATED ARTICLES

Most Popular