Friday, March 31, 2023
HomeAstrologyराशिफल: नवरात्री में इन राशियों का होगा भाग्योदय और होगा लाभ, जानिए...

राशिफल: नवरात्री में इन राशियों का होगा भाग्योदय और होगा लाभ, जानिए ग्रहो की स्थिति

AAJ KA RASHIFAL: नवरात्री में इन राशियों का होगा भाग्योदय और होगा लाभ, आज राहु मेष राशि में, कन्या राशि में तीन ग्रह.

ग्रहो की स्तिथि

राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और शुक्र कन्‍या राशि में हैं। यहां पर बुध वक्री हैं और शुक्र नीच के हैं। केतु और चंद्रमा तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में और वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

आपका राशिफल क्या कहता है-

मेष राशि

1 horoscope aries mesha 14 sixteen nine

स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य और साथ, दोनों पर दबाव रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी थोड़ी मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ है। सरकारी तंत्र साथ दे रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ राशि

taurus rashi 0

शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन राशि

horoscope 1503419362

भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क राशि

cancer gco 1

घर में कलह दिख रही है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ेगी। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह राशि

5 leo singh horoscope sixteen nine

रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्या राशि

6 horoscope virgo kanya 5

धनार्जन होगा लेकिन धनहानि के भी संकेत हैं। जुआ, सट्टा, लाटरी में पैसे न लगाएं। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि

libra gco 1

मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक राशि

8 horoscope scorpio vrishchik 5

चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन में उलझन महसूस करेंगे आप। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। अज्ञात भय सताएगा। मां काली की अराधना करें। सफेद वस्‍तु उनको अर्पित करें।

धनु राशि

sagittarius gco 1 0 sixteen nine

आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन आय के मार्ग पर जरूर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान ठीक-ठाक, व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मकर राशि

10 horoscope capricorn makar 5 original

यात्रा में कष्‍ट संभव है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मान-प्रतिष्‍ठा का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुम्भ राशि

aquarius gco 1

जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ देगा। यात्रा करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम ही रहेगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन राशि

pisces gco 1

परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन धीरे चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

RELATED ARTICLES

Most Popular