Navratri Special Flower: माता को चढ़ाए उनके मनपसंद 9 प्रिय फूल, मिलेंगे 9 अद्भुत लाभ, नवरात्रि की शुरू हो गई है. देवी मां को हर दिन उनके प्रिय फूल अर्पित करने से भक्त को अनेक लाभ मिलते हैं. जानते हैं मां को नवरात्रि में कौन से 9 फूल चढ़ाने से क्या लाभ मिलेगा
पहला दिन – नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री को सफेद कनेर के पुष्प अति प्रिय है. इन्हें अर्पित करने से जातक के जीवन में स्थिरता आती है तनाव दूर होता है. आप का मन हल्का लगेगा। Navratri Special Flower

दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी को पूजा में वट यानी कि बरगद के पेड़ का फूल चढ़ाएं. इससे बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है. व्यवसाय में तरक्की मिलती है. जिससे आप की होगी तरक्की। Navratri Special Flower

तीसरा दिन – देवी चंद्रघंटा की पूजा शंखपुष्पी के फूल से करें. कहते हैं इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. पैसों का अभाव नहीं होता. और आप की दिनों दिन पैसो की बढ़ोतरी होगी। Navratri Special Flower

चौथा दिन – मां कूष्मांडा को पीले रंग का पुष्प जैसे पीला कमल, गेंदा अर्पित करें. इससे मां प्रसन्न होकर भक्तों को बेहतर स्वास्थ का वरदान देती हैं. आप के स्वस्थ्य में सुधार होगा। Navratri Special Flower

पांचवा दिन – देवी स्कंदमाता को भी पीले रंग का फूल पसंद है. मान्यता है इससे संतान सुख प्राप्त होता है और घर में खुशहाली आती है. आप के घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है। Navratri Special Flower

छठा दिन – मां कात्यायनी का पूजन बेर के पेड़ के पुष्प से करना चाहिए. इससे देवी अधिक प्रसनन होती हैं और जातक को शीघ्र विवाह का वरदान मिलता है. इससे आप का विवाह शीघ्र ही होगा। Navratri Special Flower

सातवां दिन – मां दुर्गा के रोद्ररूप देवी कालरात्रि को रात रानी का फूल या फिर गेंदा अर्पित करें. मान्यता है इससे शत्रुओं का सामना करने की शक्ति मिलती है. इससे आप के मन में साहस आता है। Navratri Special Flower

आठवां दिन – महाअष्टमी वाले दिन मां महागौरी का पूजन मोगरे के फूल से करें. इससे वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी और परिवार में एकता बढ़ेगी। परिवार में कलेश खत्म होगा और एक दूसरे के प्रति स्नेह बढ़ेगा। Navratri Special Flower

नौवां दिन – महानवमी नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा चंपा या गुड़हल के फूल से करनी चाहिए. इससे भक्तों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. और मन शांत रहता है। Navratri Special Flower
