Neha Sharma Bold Gym Style: जॉर्जिया एंड्रियानी और मलाइका अरोड़ा पर अकेले ही भारी पड़ रहीं नेहा शर्मा, जिम ऑउटफिट में गिराती है लाखो दिलो पर हुस्न की बिजलिया। बॉलीवुड की हसीनाएं भी खूब हैं। एयरपोर्ट जाना हो, किसी पार्टी में या फिर जिम अपनी फिटनेस के लिए. ये हर जगह पूरे स्टाइल में ही नजर आती हैं. फैशन में एक दूसरे को पूरी टक्कर देती हुईं ये बी टाउन सेलेब्स हर अंदाज में हर किसी पर भारी हैं लेकिन नेहा शर्मा इन दिनों हर हसीना को पछाड़ती हुई दिख रही हैं.
जिम ऑउटफिट में बाकमाल लग रही नेहा शर्मा (Neha Sharma looking amazing in gym outfit)

नेहा शर्मा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने जिम लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक जैसे ट्रेंडी स्टाइल में नजर आने वालीं नेहा का वाकई जवाब नहीं। टाइटी, कन्ट्रास्ट क्रॉप टॉप और मैचिंग श्रग में हसीना बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं।
जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और मलाइका अरोड़ा को भी हॉटनेस में नेहा शर्मा ने पीछे छोड़ा (Neha Sharma left behind Jhanvi Kapoor, Sara Ali Khan and Malaika Arora in hotness)

खास बात ये है कि अपने इसी स्टाइल से नेहा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और मलाइका अरोड़ा को भी पीछे छोड़ रही हैं. यूं तो मलाइका और जाह्नवी जिम स्टाइल में किसी से कम नहीं। उनका हर अंदाज उनके फैंस के दिलों को सुकून पहुंचाता है।
नेहा शर्मा के सामने सभी एक्ट्रेसेस पानी कम चाय (In front of Neha Sharma, all the actresses drink water)

लेकिन इसके बावदूद नेहा सभी पर भारी पड़ रही हैं. नेहा शर्मा अक्सर बहन आएशा के साथ जिम में स्पॉट होती हैं और दोनों का स्टाइल वाकई लाजवाब ही नजर आता है। कभी जैकेट के बटन खोलकर तो कभी क्रॉप टॉप में दोनों ही बहनें अपने जिम लुक को हॉट एंड बोल्ड बना देती हैं।
कभी शॉर्ट्स तो कभी फुल लोवर में गिराती अपने हुस्न की बिजलिया (Sometimes in shorts and sometimes in full lower, the power of her beauty falls)

कभी शॉर्ट्स तो कभी फुल लेंथ लोअर में हसीना का जवाब नहीं। यही वजह है कि फिल्म में कम ही नजर आने वालीं नेहा अपने स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं. यही वजह है कि नेहा को 14 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
जिम लुक से बना रही है दीवाना (Making crazy with gym look)

भले ही मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल को लेकर छाई रहती हों, भले ही जाह्नवी अपनी बोल्डनेस से हर किसी को इम्प्रेस कर रही हों लेकिन नेहा के आगे फीका पड़ रहा है हर हसीना का जलवा और सिर्फ जिम लुक से ही वो हर किसी को अपना दीवाना बनाती जा रही हैं।