Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileHero ने लांच की नई 125cc सुपर हीरो स्पेंडर 2022 का सबसे...

Hero ने लांच की नई 125cc सुपर हीरो स्पेंडर 2022 का सबसे बड़ा धमाका आ रही बिल्कुल नए अंदाज में

125cc ki new Super Hero Splendor 2022 Hero ने लांच की नई 125cc सुपर हीरो स्पेंडर 2022 का सबसे बड़ा धमाका आ रही बिल्कुल नए अंदाज में अब आ रही बिल्कुल नए अंदाज में 125cc में सबसे अच्छी और सस्ती बाइक इस वक्त देश में सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प बाइक बेचने वाला ब्रांड है. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से इसकी स्प्लेंडर बाइक एक है. हीरो ने अपनी इसी सेल को बढ़ाए रखने के लिए 125CC सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा है. इस नए वेरिएंट की तस्वीरें भी जारी हो गई हैं. यह बाइक देखने में काफी शानदार है. यह सुपर स्प्लेंडर बाइक 125सीसी इंजन के साथ आती है. वहीं स्प्लेंडर प्लस 100सीसी, स्प्लेंडर आईस्माट 110 सीसी इंजन में आती है. New125cc Hero Splendor bike 2022

image 86

125cc ki Super Hero Splendor 2022 सुपर हीरो स्पेंडर 2022

image 1527

New Hero Super Splendor 125cc 2022 अब आ रही बिल्कुल नए अंदाज में 125cc में सबसे अच्छी और सस्ती बाइक

image 1746

New Hero Super Splendor 125cc 2022

हीरो मोटोकॉर्प की ऑल ब्लैक सुपर स्प्लेंडर 125 बाइक अब शोरूम में भी दिखाई देने लगी है. कंपनी ने जो ऑल ब्लैक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया था वह जारी हुई तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। अभी तक कंपनी सुपर स्प्लेंडर को पांच अलग अलग रंगों में पेश कर रही थी जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड हैं. ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह मोनोटोन ब्लैक कलर में थे.

New Hero Super Splendor 125cc 2022 अब आ रही बिल्कुल नए अंदाज में 125cc में सबसे अच्छी और सस्ती बाइक

image 1526

Hero ने लांच की नई 125cc सुपर हीरो स्पेंडर 2022 का सबसे बड़ा धमाका आ रही बिल्कुल नए अंदाज में

image 1747

New Hero Super Splendor 125cc 2022

कंपनी ने अभी जो ऑल ब्लैक वेरिएंट सुपर स्प्लेंडर में लॉन्च किया है, वह बिना ग्राफिक के सुपर क्लीन लुक में मिल रहा है. इस बाइक की मोनोटोन को तोड़ने के लिए बस एक सुपर स्प्लेंडर 3D बैज है. यह फ्यूल जैंक और हीरो बैज साइड बॉडी पर मौजूद है. दो अलग फिनिश के साथ ऑल न्यू ब्लैक वेरिएंट मौजूद है. जहां एक रेगुलर ग्लॉस ब्लैक तो वहीं दूसरा सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक फिनिश है. दोनों ही स्टाइल बाइक को एक अलग लुक देते हैं.

New Hero Super Splendor 125cc 2022 अब आ रही बिल्कुल नए अंदाज में 125cc में सबसे अच्छी और सस्ती बाइक

image 1525

Hero ने लांच की नई 125cc सुपर हीरो स्पेंडर 2022 का सबसे बड़ा धमाका आ रही बिल्कुल नए अंदाज में

आपको बता दें कि नई सुपर स्प्लेंडर बाइक 125CC BS6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि स्प्लेंडर बाइक में सिर्फ 4 गियर ही थे. शहर और हाइवे दोनों राइडिंग के हिसाब से ये गियरबॉक्स शानदार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular