Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileHonda ला रहा फैंटास्टिक लुक वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक जिसके...

Honda ला रहा फैंटास्टिक लुक वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक जिसके फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने

Honda ला रहा फैंटास्टिक लुक वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक जिसके फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने Honda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक से पर्दा उठाया है. जिसमें कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

Honda ला रहा फैंटास्टिक लुक वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक जिसके फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने

साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. जो देश के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि

maxresdefault 2022 11 12T100550.255

नई बाइक Honda CL500 से उठा पर्दा

आपको बता दें कि Honda ने इस बाइक को काफी दमदार तरीके से डिजाइन किया है. इसे हाई सेट निकास कनस्तर के साथ एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसे काफी सिंपल रखा गया है. इसके साथ ही इसमें एक छोटा गोल हेडलैंप और एक खुला फ्रेम के साथ एक कॉम्पैक्ट ईंधन टैंक के साथ सामने सिंपल कुल आता है. सुविधाओं के तौर पर इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS शामिल है.

image 377

Honda CL500 Engine

अब आपको इस धांसू बाइक के इंजन कि बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराया है. जो आपको पहाड़ों पर भी आसानी से सैर करा सकता है. इस मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए 471cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जिसे बेहतर लो-एंड परफॉर्मेंस के लिए इसे काफी अगल बनााया गया है. इसे छह स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है. ये 46.5bhp और 43.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular