Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileदीवाली के पहले लगी ऑफर्स की झड़ी New Fresh Honda Activa 6G...

दीवाली के पहले लगी ऑफर्स की झड़ी New Fresh Honda Activa 6G वैरिएंट अब मात्र 10 हजार रूपये में

New Fresh Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत करीब 72,400 रुपये है. भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने लिए Honda की Activa लेना चाहते हैं तो, इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से Honda Activa को महज 10 हजार रुपये में खरीद सकेंगे. बता दें ये ऑफर Honda Activa STD और Activa DLX दोनों ही मॉडल पर दिए जाएंगे चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. Honda लेकर आ रही है सबसे धाकड़ Futuristic Electric Activa, जानिए कब होगी लॉन्च New Fresh Honda Activa 6G

20200115123100 Honda Activa 6G 1

Honda Activa 6G Variants:– 

Honda ने Activa के कुल 3 मॉडल्स लॉन्च किया है. इनमें Activa 6G STD, Activa 6G DLX और Activa 6G Premium Edition शामिल है. गोल्डन थीम के नए अवतार में आ रही है नई Honda Activa

image 178

Honda Activa 6G Engine:

कंपनी ने इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.79Ps की पावर और 8.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह इंजन प्रतिलीटर 55 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.Honda ने लॉन्च की नई धाकड़ Activa, तस्वीर देख रह जागोगे देखते

image 179

Honda Activa 6G STD Loan Option:

Honda Activa 6G के STD एडिशन की ऑनरोड कीमत 84,252 रुपये है. लेकिन EMI ऑप्शन के तहत आप इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये चुकाकर घर ले जा सकेंगे. इस स्कूटर पर आपको 74,252 रुपये का लोन तीन साल के लिए मिलेगा और इसपर 9 प्रतिशत का ब्याज जोड़ा जाएगा. बता दें इस स्कूटर के लिए आपको तीन सालों तक प्रतिमाह 2,361 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस स्कूटर पर आपको कुल 11,000 रुपये का ब्याज चुकाना पड़ेगा. होंडा मार्केट में लॉन्च करेंगी Activa Electric स्कूटर, जाने फीचर्स

Honda Activa 6G DLX Loan Option:-

इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 86,436 रुपये है. लेकिन, इस स्कूटर को भी आप 10 हजार रुपये चुकाकर घर ले जा सकेंगे. इस स्कूटर पर भी तीन सालों के लिए 9 प्रतिशत की दर से ब्याज जोड़ा जाएगा. इस स्कूटर पर कंपनी ग्राहकों को 76,436 रुपये का लोन देगी. वहीं इस स्कूटर पर आपको 3 सालों तक प्रतिमाह 2,431 रुपये चुकाने पड़ेंगे. होंडा एक्टिवा के इस मॉडल पर आपको 11,000 रुपये से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular