Mahindra New Bolero 2022: ‘Mahindra Bolero’ सिर्फ नाम ही काफी है, ये नई Bolero है ऑटो सेक्टर की सबसे पावरफुल SUV, देखे इसका अट्रैक्टिव लुक और फीचर्स। महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो में कई बदलाव किए हैं. लीक हुई तस्वीरों और वीडियो में इसका लुक सामने आया है. गौरतलब है कि कंपनी ने जुलाई 2022 में 7910 बोलेरो बेचीं, जबकि जुलाई 2021 में 6491 बोलेरो ही बिकी थीं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bolero का नया लुक देख उड़ जायेगे आपके होश
The new look of Mahindra & Mahindra’s best-selling Bolero will blow your mind

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो में बड़े अपडेट किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने नई बोलेरो में नया लोगो दिया है. ये ट्विन पीक्स वाला लोगो (Twin Peaks Logo) को इससे पहले XUV-700 और Scorpio-N में दिया गया है. इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी दिखाई देने वाले हैं, जो बेहद आकर्षक होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Bolero का नया अपडेट लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई है
According to media reports, the new updated look of Bolero has appeared much more attractive.

महिंद्रा बोलेरो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुई तस्वीरों में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कंपनी ने बोलेरो में जो आगे-पीछे और स्टेयरिंग पर नया ट्विन पीक्स लोगो दिया है. इस बड़े अपडेट के साथ यह ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है. हालांकि इस संबंध में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
न्यू Bolero में मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स
New Bolero will get many new smart features

MotorCraze यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में भी नई बोलेरो की झलक दिख रही है. इसमें दिए गए फीचर्स पर नजर डालें तो रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें चारों पावर विंडो, 4 स्पीकर के साथ 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, फॉग लाइट, मैनुअल डिमिंग IRVM, रियर वॉशर और वाइपर, सेंटर में MID के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.
न्यू Bolero में पैसेंजर के लिए सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है
Safety features for the passenger have been given more attention in the new Bolero

एसयूवी की ग्रिल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. सिवाय इसके कि इसपर आपको नया लोगो दिखने वाला है. इसके अलावा इसमें फुल मेटल का बंपर दिया जा रहा है. हेडलाइट पर नजर डालें तो ब्लैक हेलोजन के अंदर इसे फिक्स किया है. वहीं DRLs के साथ टर्न इंडीकेटर दिए जा रहे हैं. सेफ्टी फीचर्स देखें तो बोलेरो में ABS, EBD और डुअल एयरबैग दिए गए हैं.
जानिए न्यू Bolero के धांसू इंजन के साथ इसकी कीमत
Know its price with new Bolero’s Dhansu engine

नई बोलेरो 2022 1.5L 3-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड mHawk75 डीजल इंजन के साथ आती है. जो 75 bhp पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बता दें कंपनी ने जुलाई 2022 में 7910 बोलेरो बेची हैं. New Bolero की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.