New Mahindra Bolero आ रही इस धमाके दर लुक में थार का मार्केट करेगी पूरा डाउन देखिये तस्वीरें New Mahindra Bolero ने किया Thar को भी फ़ैल इस ऑफर में कम में खरीद सकते हो बोलेरो भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की गाड़ियों को देश में काफी पसंद किया जाता है. अब यह कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो को नए अवतार में बाजार में पेश करने जा रही है। इस नई बोलेरो के लुक की फोटो भी वायरल होने लगी है.
New Mahindra Bolero आ रही इस धमाके दर लुक में थार का मार्केट करेगी पूरा डाउन देखिये तस्वीरें

New Mahindra Bolero
वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग कहने लगे कि ये नई बोलेरो थार तक फेल हो गई है. फिलहाल इस शानदार नई एसयूवी की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका की सड़कों पर की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही बोलेरो का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतार सकती है।

People impressed by the new Bolero नई बोलेरो से लोग प्रभावित
आपको बता दें कि बोलेरो के इस अपडेटेड वर्जन में फेसलिफ्ट में सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने वाले हैं। कंपनी की ओर से इसमें कुछ अपडेट किए जाएंगे। इन बदलावों के अलावा यह वही पुरानी बोलेरो होगी। हालांकि, अपडेट के बाद इस बोलेरो को दो कलर एक्सटीरियर के साथ पेश किया जाएगा।
New Mahindra Bolero आ रही इस धमाके दर लुक में थार का मार्केट करेगी पूरा डाउन देखिये तस्वीरें

New Mahindra Bolero
उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नई बोलेरो को बाजार में देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, लैम्प का डिजाइन पहले जैसा ही होने वाला है, इसके अंदर जरूर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिसमें मॉडिफाइड डैशबोर्ड के साथ अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े: अडानी कुछ ही दिनों में बन सकते है दुनिया के दूसरे अमीर आदमी
New Mahindra Bolero आ रही इस धमाके दर लुक में थार का मार्केट करेगी पूरा डाउन देखिये तस्वीरें

These will be the features ये होंगे फीचर्स
महिंद्रा की नई बोलेरो में eBid, ABS, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसी चीजों में भी बदलाव किया जाएगा। इस नए अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें 1.5L का 3-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड mHawk75 डीजल इंजन मिलेगा, जो 75bhp और 210Nm का हाई टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा, इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह नई बोलेरो 16.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, साथ ही तीन सिलेंडर होने के बावजूद इस कार की रफ्तार को और भी तेज कर सकती है।