Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift...

ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ भारतीय बाजार में एमजी मोटर के लिए प्राइमरी वॉल्यूम जनरेटर हेक्टर एसयूवी है, जिसका अब नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया जाने वाला है. यह हेक्टर के लिए दूसरा अपडेट होगा. इससे पहले इसे 2021 में भी अपडेट किया गया था. भारत में एसयूवी को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था. तब से यह कंपनी के लिए भारत में उसकी सबसे ज्यादा बिक्री वाली एसयूवी बनी हुई है. अब इसके अपडेट वर्जन में ADAS मिलने की उम्मीद है

इन अपडेट्स के कारण हेक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में कंपनी एमजी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ-साथ 2021 मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी. हालांकि, अगर पुराने मॉडल की मांग कम होती है तो उसे बंद करने का फैसला बाद में लिया जा सकता है. फिलहाल, इसके फ्रंट की तस्वीर लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि 2023 हेक्टर फेसलिफ्ट के लिए प्रमुख अपडेट में से डायमंड मेश ग्रिल होगी, जो वर्तमान ट्रेपेज़ॉइडल स्टडेड ग्रिल की जगह लेगी. टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल पहले जैसे ही रहेंगे जबकि हेडलैंप और फ्रंट बम्पर को थोड़ा बदल दिया गया है

20221124102546 Hector facelift
ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

यह भी पढ़े – Hero और Honda का गेम बजाने आ रही है Yamaha की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटी जबरदस्त रेंज और तेज रफ़्तार में भी है सबकी बाप

ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

इसके साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. इंटीरियर को एक फ्रेश डुअल-लेयर डैशबोर्ड के साथ अपग्रेड किया गया है. इसमें 14-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो i-Smart कनेक्टिविटी के साथ होगा. बेहतर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2023 हेक्टर फेसलिफ्ट में ADAS फीचर मिलने की उम्मीद है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड टक्कर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स हो सकते हैं

2023 mg hector facelift 1
ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

यह भी पढ़े – Mahindra की इस luxury कार ने मार्केट में मचाया बवंडर प्रीमियम फीचर्स और शानदार सनरूफ के साथ करेगी लाखो दिलो पर राज

ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

MG हेक्टर फेसलिफ्ट में 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। येअपनेसेगमेंट मेंसबसेबड़ा इंफोटेनमेंट भी है। कार में 7-इंच का पूरी तरह सेडिजिटल कॉन्फि गरेबल क्लस्टर भी दिया है। पहली बार इस SUV के टॉप वैरिएंटएं में ADAS फीचर को शामिल किया गया है। नया मॉडल 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल मोटर डिश होगा, जो 140 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड MT और CVT के साथ जोड़ा गया है। MG टॉप-स्पेक वैरिएंटएं मेंमाइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन मिल सकता है। जिसमेंआगेब्रेक रिजनरेशन और स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है।

2023 MG Hector 1 1669703770330 1669703782788 1669703782788
ऑटोमोबाइल सेक्टर में गदर मचाने आ रही है न्यू MG Hector Facelift बेहतरीन फीचर्स और Pop Up सनरूफ के साथ ADAS 5 स्टार सेफ्टी रेकिंग के साथ

यह भी पढ़े – Yamaha RX 100 की बत्ती गुल करने आ रही है Kawasaki की ये धांसू बाइक बेहतरीन फीचर्स और ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मार्केट में मचाएगी गदर

RELATED ARTICLES

Most Popular