Maruti Suzuki New Model Ertiga: Maruti की 7 सीटर Mind Blowing कार का न्यू वेरिएंट होगा लॉन्च, इस कार में मिलेंगे Scorpio वाले सेफ्टी फीचर्स, जानिए इसकी कीमत। MY23 Ertiga में कंपनी ने बड़े डिस्प्ले और कैमरा के अलावा अलॉय व्हील और इंटीरियर के फीचर्स में भी काफी बदलाव किए हैं जो 2023 में लॉन्च होगी।
मारुती ने लांच की Ertiga का नया वर्जन MY 23 Ertiga (Maruti launches new version of Ertiga MY 23 Ertiga)
Maruti Ertiga अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है और ये भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी काफी पसंद की जा रही है। Maruti Suzuki इस एमपीवी की लोकप्रियता को देखते हुए इसका नया वर्जन MY 23 Ertiga लॉन्च करने वाली है।
इस वर्जन में कुछ नए स्मार्ट फीचर्स ऐड किये गए है (Some new smart features have been added in this version.)
कंपनी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अर्टिगा को पूरी तरह भारत में बनाया गया है और ये हाल में लॉन्च किए गए अर्टिगा फेसलिफ्ट इंडियन स्पेक मॉडल पर आधारित होगी। लेकिन कंपनी इस वर्जन में कुछ बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को भी देने वाली है।
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार में से एक है ये कार (This car is one of the most liked car in India)
मारुती सुजुकी ने MY23 Ertiga को फिलिपींस में आयोजित हुए इंटरनेशनल मोटर शो में डिस्प्ले किया था। डिस्प्ले की गई ये अर्टिगा भारत में मौजूद स्पेक मॉडल की तरह ही दिखती है लेकिन इसमें कुछ अंतर है जो गौर से देखने पर ही समझ आते हैं।
जानिए MY 23 Ertiga के नए फीचर्स के बारे में (Know about the new features of MY 23 Ertiga)
डिस्प्ले की गई 2023 अर्टिगा में लेफ्ट हैंड ड्राइव विकल्प दिया गया है लेकिन भारत आने पर उसे राइट हैंड में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा ऑप्शनल बॉडी किट और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील को जोड़ा गया है। इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ फीचर्स को जोड़ा है। भारत के घरेलू मार्केट में मौजूद मारुति अर्टिगा में कंपनी ने 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है जबकि इसे एक्सपोर्ट मॉडल में 9.0-इंच की की बड़ी यूनिट को लगाया गया है।
MY 23 Ertiga में मिलेंगे कई नए स्मार्ट फीचर्स (MY 23 Ertiga will get many new smart features)
दोनों वर्जन में दिया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और सुजुकी कनेक्टेड कार की टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसके अलावा मारुति अर्टिगा में 360 डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे कुछ और फीचर्स को दिया गया है।
Ertiga के नए धांसू इंजन के बारे में जानिए (Know about the new powerful engine of the Ertiga)
भारत में मौजूद मारुति अर्टिगा में कंपनी ने K15C 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया है जबकि एक्सपोर्ट किए जाने वाले वर्जन में पुराना K15B इंजन मिलता है। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
जानिए Ertiga के टॉप मॉडल की कीमत (Know the price of the top model of Ertiga)
भारत में मारुति सुजुकी एर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप वेरिएंट में ये कीमत 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। लेकिन 2023 में आने वाली अर्टिगा की कीमत उसमें दिए गए हाइटेक फीचर्स के चलते मौजूदा एमपीवी से 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।