Sunday, March 26, 2023
Homeमनोरंजनअंजलि अरोड़ा ने एम एम एस कंट्रोवर्सी के बाद, अब शेयर किया...

अंजलि अरोड़ा ने एम एम एस कंट्रोवर्सी के बाद, अब शेयर किया ऐसा वीडियो, जो तुरंत हुआ इंटरनेट वायरल

New Viral Video Of Anjali Arora: अंजलि अरोड़ा लॉकअप शो और कच्चा बादाम गाने चर्चा में आई थीं. पिछले दिनों अंजलि अरोड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार माहौल बना रहा. दरअसल अंजलि का एक MMS वायरल हुआ था जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. MMS को लेकर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. हालांकि बाद में पता चला कि MMS में दिखने वाली लड़की अंजलि नहीं हैं. इस MMS के लीक होने के बाद अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

MMS लीक के बाद सोशल मीडिया पर फिर छायीं अंजलि 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अंजलि ‘तेरा नशा’ पर डांस कर रही हैं. ब्लैक और गोल्डन कलर की ड्रेस में अंजलि बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ड्रेस में उनकी क्लीवेज भी नजर आ रही है. अंजलि, डांस मूव्स के साथ कमाल के एक्प्रेशन दे रही हैं. वह काफी बोल्ड लग रही हैं. अंजलि के इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कमेंटस की बौछार लगी है. उनके फैंस वीडियो पर दिल वाले एमोजी कमेंट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/Ch1n6ojIjzG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3756729d-060f-4334-bac8-a83677d2a53b

‘सैयां दिल में आना रे’ गाने पर किया था शानदार डांस 

अंजलि ने इससे पहले एक और वीडियो भी शेयर किया था. जो देखते-देखते ही वायरल हो गया था. वीडियो में अंजलि ने एक डीप नेक काले रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ और साथ में रिप्ड जीन्स पहनी हुई है. इस वीडियो में अंजली ने ‘सैयां दिल में आना रे’ गाने पर डांस किया था. फैंस ने इसमें भी अंजलि के मूव्स को काफी पसंद किया था 

लीक वीडियो को अंजलि ने बताया था फेक 

https://www.instagram.com/reel/ChP9tgKo1cu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c9d5c8ef-b905-447a-b307-27274d9945c4

आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो, एक एमएमएस (MMS) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और लोगों का दावा था कि उस एमएमएस में जो लड़की है, वो एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) है. अंजलि ने उस वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वीडियो में वो नहीं हैं बल्कि उनकी तरह दिखने वाली एक लड़की है. अंजलि ने कहा था कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो को मेरा परिवार भी देख रहा है. मैं सिर्फ 23 साल की हूं और इन सबको झेल नहीं सकती.

RELATED ARTICLES

Most Popular