Neeta Ambani Bought A World’s Most Expensive Car: नीता अम्बानी ने खरीदी दुनिया की सबसे महँगी कार, जिसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश, जाने क्या है खास। अंबानी परिवार कई कारणों से चर्चा में रहता है। उनकी लाइफस्टाइल देख कई लोगों को जलन होती है। दुनिया के अमीर लोगों में इनकी गिनती होती है। वैसे तो मुकेश अंबानी के साथ अनिल अंबानी भी काफी आरामदायक जिंदगी जीते हैं। बिजनेस टाइकून और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल और अपने महंगे शौक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी रखती है अजीबो गरीब शौक, जिसकी वजह से वह मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती है
Mukesh Ambani’s wife Nita Ambani has a strange hobby, due to which she remains in the headlines in the media.

आए दिन उनकी कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है इसी बीच नीता अपने एक और महंगे शौक को लेकर चर्चा में आ गई हैं।मालूम हो कि, मुकेश अंबानी के घर में दुनियां की एक से बढ़कर एक बेशकीमती चीजें मौजूद है यहां तक की उनके किचेन का सामान भी भारत से नहीं बल्कि विदेशों से आता है। ऐसे में उनके महंगे शौक आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि, नीता अंबानी महंगी गाड़ियों की काफी शौकीन है और उनके पास महंगी से महंगी कार मौजूद है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है की मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता को एक बेशकीमती कार गिफ्ट की है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
मुकेश अम्बानी ने अपनी पत्नी नीता अम्बानी के लिए यह कार विदेश से मंगवाई है
Mukesh Ambani has imported this car from abroad for his wife Nita Ambani.

मुकेश अम्बानी ने यह कार अपनी पत्नी नीता अंबानी के लिए विदेश से मंगवाई है। यह कार गोल्डन रोल्स रोवर है जो कि एक स्पेशल एडिशन है जिसे खुद मुकेश अम्बानी ने अपने लिए खास तौर पर बनवाई है। वहीं बात करे इस कार की कीमत तो उसकी कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। बता दें कि, नीता की नई गाड़ी गोल्डन रोल्स रोवर की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं इस कार को विदेश से मंगवाने के लिए मुकेश ने एक्सट्रा पैसे भी दिए है।
इस कार की कीमत जान उड़ जायेगे आपके होश
The price of this car will blow your mind

ये कार विदेश से मंगवाई गई थी। वैसे तो इस कार की कीमत 90 करोड़ थी,लेकिन विदेश से आते-आते भारत पहुंचते इसकी कीमत 100 करोड़ हो गई थी मुकेश अंबानी और नीता के गैराज में कई महंगी कार खड़ी हैं। इसमें मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रोल्स रॉयस फेंटम और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।
दुनिया के सबसे अमीर इंसान में गिनती होती है मुकेश अम्बानी की
Mukesh Ambani is counted among the richest person in the world

रईसी में मुकेश अंबानी का कोई जोड़ नहीं है। अंबानी परिवार के बिजनेस ने उन्हें भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में ला खड़ा किया है।अंबानी परिवार के पास महंगी गाड़ियों का जखीरा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके कार कलेक्शन में से उस कार के बारे में जो सबसे महंगी है।
मुकेश अम्बानी ने अपनी पत्नी नीता अम्बानी के लिए दुनिया की सबसे महँगी कार खरीद है जिसका नाम ‘Audi A9 Camelion’ है
Mukesh Ambani has bought the world’s most expensive car for his wife Nita Ambani named ‘Audi A9 Camelion’
मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी के लिए दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदी थी। इस कार को मंगवाया गया था। वैसे तो उनके पास और भी कई महंगी कार हैं, लेकिन इसने लोगों का ध्यान खींचा था। नीता अंबानी जिस कार में चलती हैं वो है ऑडी की स्पेशल एडिशन कार ‘ऑडी ए9 कैमेलियन’। ये ऑडी का स्पेशल एडिशन था और इसकी कुछ ही यूनिट्स बनाई गई थी।