Friday, March 31, 2023
Homeदेश की खबरेNitin Gadkari:नितिन गडकरी ने IAA ग्लोबल समिट में सड़क सुरक्षा को ले...

Nitin Gadkari:नितिन गडकरी ने IAA ग्लोबल समिट में सड़क सुरक्षा को ले कर कही ये बात

Nitin Gadkari:नितिन गडकरी ने IAA ग्लोबल समिट में सड़क सुरक्षा को ले कर कही ये बात हाल ही में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद देश में सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा छिड़ गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आईएए ग्लोबल समिट 2022 में कहा कि आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी सोच बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता है कि पिछली सीट पर बेल्ट लगाना जरूरी नहीं है। यही दिक्कत है। मैं दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन कार के आगे और पीछे बैठे लोगों को सीट बेल्ट लगानी चाहिए।

सड़क सुरक्षा पर सुनाया अपना एक किस्सा

ग्लोबल समिट उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, ‘आम आदमी तो क्या मैंने तो 4 मुख्यमंत्रियों की कार में सफर किया है।बस अब मुझसे उनका नाम मत पूछो। मैं आगे की सीट पर बैठा था और मैंने देखा कि बेल्ट लगाने की जगह पर एक क्लिप (सॉकेट) लगी हुई थी ताकि जब सीट बेल्ट न पहना जाए तो उसकी आवाज न आए। मैंने ड्राइवरों को डांटा और फिर क्लिप हटा दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने तब ऐसी क्लिप के निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी थी। हम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए क्रिकेटरों, बॉलीवुड सितारों और मीडिया की मदद ले रहे हैं।

nitin gadkari

5 लाख हादसे हर साल होते

गडकरी ने साइरस मिस्त्री के मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. यह देश के लिए झटका है। उन्होंने कहा की समस्या यह है कि हर साल लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है और उन दुर्घटनाओं से लगभग 1.50 लाख मौतें होती हैं। इन मौतों में 65 फीसदी लोगों की उम्र 18-34 साल के बीच है.

गडकरी भी तोड़ते थे नियम

गडकरी ने यह भी बताया कि अपनी युवावस्था में वह खुद भी नियम तोड़ते थे। तब उन्हें नहीं पता था कि यह कितना खतरनाक है। केंद्रीय मंत्री ने बताया की कॉलेज के दिनों में वह चुनाव के दौरान चार लोग स्कूटर पर घूमते थे और अपने हाथों से नंबर प्लेट छिपाते थे ताकि चालान न हो. लेकिन अब लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और यातायात नियमों का पालन करना होगा। कुछ राज्यों में सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारें सड़कों की मरम्मत के लिए हर साल 10,000-15,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular