Wednesday, October 4, 2023
Homegold silver priceअब आप को सोना खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूकान अब...

अब आप को सोना खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूकान अब होम डिलीवरी और कैशबैक का लाभ ले इस ऐप से

अब आप को सोना खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूकान अब होम डिलीवरी और कैशबैक का लाभ ले इस ऐप से अगर आपको सोना खरीदना है और आप अपने काम से समय नहीं निकल पा रहे तो तो चिंता मत कीजिये बस इनस्टॉल कीजिये ये एप्प  और कर दीजिये सोना आर्डर।  सोना आपके घर पहुंच जायेगा और इस एप्प पे आपको मिलेंगे शानदार ऑफर और डिस्काउंट।  आइये जानते हैं इसके बारे में 

अब आप को सोना खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूकान अब होम डिलीवरी और कैशबैक का लाभ ले इस ऐप से

image 76

यह भी पढ़े : करीना कपूर खान के घर आयी खुशियाँ फिर एक बार बनी माँ लोगो ने कहा अब क्या क्रिकेट टीम बना के मानोगी…

अब आप को सोना खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूकान अब होम डिलीवरी और कैशबैक का लाभ ले इस ऐप से PhonePe ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस फिनेटक कंपनी ने इस ऑफर का नाम गोल्डन डेज कैंपेन रखा है. ऑफर के तहत ग्राहक सस्ते में सोना-चांदी खरीद सकते हैं. सस्ता इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि फोनपे इस खरीदारी पर कैशबैक दे रहा है. गोल्ड पर 2500 रुपये का कैशबैक जबकि सिल्वर पर 500 रुपये मिल रहे हैं.


किसे मिलेगा ऑफर का लाभ Who will get the benefit of the offer

image 77


सोने और चांदी की खरीदारी पर कैशबैक का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने किसी भी सोने या चांदी की खरीदारी के लिए फोनपे से पेमेंट किया है. इस खरीदारी में डिजिटल गोल्ड, कॉइन या बार भी हो सकती है. फोनपे ने कहा है कि धनतेरस जैसे शुभ अवसर को देखते हुए गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. यह खरीदारी PhonePe ऐप के जरिये 1,000 रुपये या उससे अधिक की होनी चाहिए.

डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा doorstep delivery facility

image 78


PhonePe से घर बैठे सोने या चांदी की खरीदारी की जा सकती है. खरीदे गए सामान को घर पर मंगाने की सुविधा भी मिल रही है. फोनपे के ग्राहक 99.99 परसेंट प्योरिटी वाले 24 कैरेट गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही, ग्राहक चाहें तो उस सोने या चांदी की डिलीवरी अपने घर पर कराने का ऑप्शन चुन सकते हैं. 24 कैरेट के डिजिटल गोल्ड की भी खरीदारी की जा सकती है जिसके लिए कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगेगा. इस गोल्ड को इंश्योर्ड ग्रेड गोल्ड लॉकर में रखा जाएगा जिसका कोई चार्ज नहीं लगेगा.

PhoePe पर कैसे खरीदें सोना How to Buy Gold on PhoePe

image 79


PhonePe होमपेज पर सबसे नीचे वेल्थ आइकॉन पर क्लिक करें.
इसके बाद, अपनी खरीदारी के आधार पर गोल्ड/सिल्वर आइकन पर क्लिक करें.
‘स्टार्ट एक्यूमुलेटिंग’ या ‘बाय मोर गोल्ड’ पर क्लिक करें. यदि आप सोना या चांदी का सिक्का खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए ‘गोल्ड/सिल्वर कॉइन’ पर क्लिक करना होगा. इसी ऑप्शन पर आपको होम डिलीवरी की भी सुविधा दी जाती है.
इसके बाद खरीदारी की राशि दर्ज करें और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें.
अंत में, खरीदारी पूरी करने के लिए ‘प्रोसीड टू पे’ पर क्लिक करें.
अपने लाखों ग्राहकों की तादाद को देखते हुए PhonePe ने इस ऑफर का ऐलान किया है. यह खरीदारी पूरी तरह से डिजिटल होगी और ग्राहक दुकानदार को कैश न देकर फोनपे के जरिये पेमेंट करेगा. फोनपे से पेमेंट करने पर ही उसे कैशबैक  का लाभ दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular