Renault की 7 Seater Triber ने तोड़े सारे बिक्री के रिकॉर्ड Maruti Ertiga और Eeco को पछाड़ बन बैठी नंबर 1 Selling Car आज के समय लोग ऐसी कार खरीदते हैं जो बजट में आती हो और फैमिली के लिए बेस्ट हो। इस मामले में Renault Triber 7 सीटर कर बेस्ट शाबित होगी। वैसे इस कार पर भरोसा करने की बात करें तो लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक अब लाखों ने इस कार को खरीदा है।
Renault की 7 Seater Triber ने तोड़े सारे बिक्री के रिकॉर्ड Maruti Ertiga और Eeco को पछाड़ बन बैठी नंबर 1 Selling Car
बता दें कि यह कार 7 सीटर कारों में से सबसे सस्ती कार है, जो दिखने में जबरदस्त है। जाहिर है कि इसमें कई सारी खूबियां हैं इसलिए अब तक 1 लाख लोगों ने खरीदा है।

ये भी पढ़ें- New किक स्टार्ट Hero Splendor Plus बाइक जिसके फीचर्स ने मार्केट की सभी गाड़ियों को चटाई धूल कीमत महज 8 हजार डिटेल्स जान बने इसके मालिक
1 लाख से ज्यादा की हो गयी हे बिक्री
फ्रांस की कार कंपनी का कहना है कि उसने भारतीय बाजार में जून 2019 में Renault Triber को पेश किया था। इस उ-लाइन वाली 7 सीटर कार की अब 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।
Renault की 7 Seater Triber ने तोड़े सारे बिक्री के रिकॉर्ड Maruti Ertiga और Eeco को पछाड़ बन बैठी नंबर 1 Selling Car

Renault Triber में ये 4 वेरिएंट में उपलब्ध है
Renault की यह 7 सीटर कार 6 लाख रुपये से भी कम आती है। यह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें RXE, RXL, RXT & RXZ शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है। कंपनी ने हाल ही में इसका लिमिटेड एडिशन पेश किया है, जिसकी कीमत 7.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे ग्लोबल एनसीएपी की क्रेश टेस्टिंग में 4-स्टार रेटिंग मिली है। ऐसे में यह कार सस्ती होने के साथ काफी सुरक्षित है। कंपनी इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। वहीं नई लिमिटेड एडिशन रेनॉल्ट ट्रिबर का एक्सटीरियर डुअल टोन कलर में है। इसमें 14 इंच के नए फ्लेक्स व्हील्स मिलेंगे। नए वेरिएंट में 4 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें दो आगे और दो पीछे हैं।